श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के हरवान इलाके में रविवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान निवासी सैफुल्ला के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के बाद हरवान में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'मारे गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के कराची निवासी सैफुल्ला के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उसने 2016 में घुसपैठ की थी और वह हरवान में सक्रिय था तथा कई आतंकी घटनाओं में शामिल था.'
उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में पिछले 33 दिनों में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे जा चुके हैं. कुमार ने कहा, 'वे पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमले तथा आम लोगों की हत्याओं समेत कई आतंकी अपराधों में शामिल थे. यह दिखाता है कि पाकिस्तान, घाटी खास तौर से श्रीनगर शहर में शांति भंग करने पर आमादा है.'
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के दो आतंकवादी मारे गए थे. ये मुठभेड़ रेडवानी इलाके में हुई थी.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए