श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला जिले के चेरदारी में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस के गश्ती दल पर गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादी के शव के पास एक पिस्तौल, गोलियां और एक हथगोला मिला.
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जावेद वानी के रूप में हुई है और वह कुलगाम जिले का रहने वाला था.
उन्होंने बताया, 'उसने (वानी ने) इस महीने की शुरुआत में वानपोह में बिहार के दो श्रमिकों की हत्या में आतंकवादी गुलजार की मदद की थी. गुलजार को सुरक्षा बलों ने 20 अक्टूबर को मार गिराया था.
कुमार ने दावा किया कि वानी बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने की फिराक में था.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बिहार के दो मजदूर टारगेट किलिंग के शिकार, आतंकियों ने की हत्या