ETV Bharat / bharat

Jk Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर - मारे गए दो आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस ने अपने ट्विटर पेज पर कहा, विशिष्ट इनपुट पर, सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए.

Two terrorists killed in encounter in jk
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ शुरू
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 12:25 PM IST

मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

बडगाम: जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे. इनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों को बडगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच एक वाहन संदिग्ध पाया गया. सुरक्षा बलों ने उसे रोकने की कोशिश की. तभी वाहन में सवार लोगों ने उनके ऊपर गोलीबारी की.

आतंकी मारा गया
आतंकी मारा गया

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकियों की पहचान अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं. इलाके में अभी आतंकवादी फंसे हैं या नहीं इसकी खबर नहीं है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. कश्मीर के एडीजीपी ने कहा, 'मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे.' आतंकी शाहिद शेख किसरगाम से था और अरबाज मीर पुत्रीगाम से. दोनों ने हाल ही में आतंकी संगठन ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें- Encroachment of Lands: जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सर्कुलर पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

बता दें कि 15 जनवरी को भी बडगाम इलाके में आतंकियों के मुठभेड़ हुई थी. पुलिस के अनुसार उस दिन आतंकी जान बचाकर फरार हो गए थे. इसी तरह पिछले महीने जम्मू पुलिस को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं. सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इसमें चार आतंकी मारे गए थे. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, 'जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है.

मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

बडगाम: जम्मू कश्मीर के बडगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे. इनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार पुलिस और सुरक्षाबलों को बडगाम इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच एक वाहन संदिग्ध पाया गया. सुरक्षा बलों ने उसे रोकने की कोशिश की. तभी वाहन में सवार लोगों ने उनके ऊपर गोलीबारी की.

आतंकी मारा गया
आतंकी मारा गया

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए. आतंकियों की पहचान अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं. इलाके में अभी आतंकवादी फंसे हैं या नहीं इसकी खबर नहीं है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. कश्मीर के एडीजीपी ने कहा, 'मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे. दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे.' आतंकी शाहिद शेख किसरगाम से था और अरबाज मीर पुत्रीगाम से. दोनों ने हाल ही में आतंकी संगठन ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें- Encroachment of Lands: जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सर्कुलर पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

बता दें कि 15 जनवरी को भी बडगाम इलाके में आतंकियों के मुठभेड़ हुई थी. पुलिस के अनुसार उस दिन आतंकी जान बचाकर फरार हो गए थे. इसी तरह पिछले महीने जम्मू पुलिस को सूचना मिली की सिधरा इलाके में कुछ आतंकवादी मौजूद हैं. सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इसमें चार आतंकी मारे गए थे. एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, 'जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.