ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर - कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba (LeT) से जुड़े थे (Two terrorists killed in encounter in Srinagar). कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि दोनों आतंकवादी अनंतनाग जिले के रहने वाले थे. साथ ही उन्होंने बताया कि सोपोर शहर में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंकने वाली महिला की पहचान कर ली गई है.

encounter between terrorists and security forces in srinagar jammu kashmir
श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:32 AM IST

Updated : Mar 30, 2022, 3:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए (Two terrorists killed in encounter in Srinagar). पुलिस ने कहा कि उन्हें श्रीनगर के रैनावाड़ी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू चलाया.

अधिकारियों ने कहा, 'ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए और हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.' कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba (LeT) से जुड़े थे. आईजीपी ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का स्थानीय सदस्य था. उसके पास से मीडिया का एक पहचान पत्र (आईडी) मिला. यह मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला दर्शाता है.'

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar of Jammu and Kashmir) में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया था. किश्तवाड़ पुलिस ने एक विशेष सूचना पर मारवाह के टिलर वन के सामान्य क्षेत्र में 11RR के साथ एक CASO यानि (Cordon and Search Operation) लॉन्च किया था. जिसमें आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए यहां से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे.

इस बारे में कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अभियान चलाया. इस दौरान दोनों आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए. दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हैं और अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं. इसमें एक आतंकी रईस भट की कई हत्याओं के अलावा अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है. उसके खिलाफ दो एफआईआर पहले से ही दर्ज हैं.

ग्रेनेड फेंकने वाली बुर्का पहने महिला की पहचान हुई

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सोपोर शहर में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि बुर्का पहने महिला की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला ने मंगलवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका था. विस्फोट में एक स्थानीय पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए थे. ग्रेनेड फेंकने का पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में मंगलवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए (Two terrorists killed in encounter in Srinagar). पुलिस ने कहा कि उन्हें श्रीनगर के रैनावाड़ी में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. इसके बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू चलाया.

अधिकारियों ने कहा, 'ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए और हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है.' कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba (LeT) से जुड़े थे. आईजीपी ने कहा, 'मारे गए आतंकवादियों में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का स्थानीय सदस्य था. उसके पास से मीडिया का एक पहचान पत्र (आईडी) मिला. यह मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला दर्शाता है.'

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों के सहयोग से पुलिस ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और एक पिस्तौल सहित गोला-बारूद बरामद किया गया है.'

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार

इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar of Jammu and Kashmir) में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया था. किश्तवाड़ पुलिस ने एक विशेष सूचना पर मारवाह के टिलर वन के सामान्य क्षेत्र में 11RR के साथ एक CASO यानि (Cordon and Search Operation) लॉन्च किया था. जिसमें आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए यहां से भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे.

इस बारे में कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अभियान चलाया. इस दौरान दोनों आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गए. दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हैं और अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं. इसमें एक आतंकी रईस भट की कई हत्याओं के अलावा अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है. उसके खिलाफ दो एफआईआर पहले से ही दर्ज हैं.

ग्रेनेड फेंकने वाली बुर्का पहने महिला की पहचान हुई

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सोपोर शहर में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि बुर्का पहने महिला की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महिला ने मंगलवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर ग्रेनेड फेंका था. विस्फोट में एक स्थानीय पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गए थे. ग्रेनेड फेंकने का पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था.

Last Updated : Mar 30, 2022, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.