ETV Bharat / bharat

Encounter in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ - सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. इससे पहले जवानों ने घुसपैठ को नाकाम कर दो आतंकी मार गिराए थे.

Encounter in Poonch
सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 9:29 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. सेना ने यह जानकारी दी.

उसने बताया कि सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरनकोट तहसील के सिंदराह और मैदाना में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू स्थित सेना के व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने पुंछ के सुरनकोट तहसील के पास सिंदराह और मैदाना में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.'

कोर ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क किया गया,लेकिन उन्होंने भीषण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरमियानी रात को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी.

बरामद हथियार
बरामद हथियार

कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम : इससे पहले भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों के संयुक्त अभियान में 16-17 जुलाई की रात को जिला पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. पुंछ नदी के पास नियंत्रण रेखा के पार से अपनी ओर बढ़ते हुए आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. तलाशी अभियान के दौरान एक एके 74 राइफल, ग्यारह राउंड गोलियां और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. सेना ने यह जानकारी दी.

उसने बताया कि सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त रूप से छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरनकोट तहसील के सिंदराह और मैदाना में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसके तुरंत बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू स्थित सेना के व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने पुंछ के सुरनकोट तहसील के पास सिंदराह और मैदाना में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.'

कोर ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क किया गया,लेकिन उन्होंने भीषण गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरमियानी रात को सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी.

बरामद हथियार
बरामद हथियार

कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम : इससे पहले भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सतर्क जवानों के संयुक्त अभियान में 16-17 जुलाई की रात को जिला पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के कृष्णाघाटी सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. पुंछ नदी के पास नियंत्रण रेखा के पार से अपनी ओर बढ़ते हुए आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. तलाशी अभियान के दौरान एक एके 74 राइफल, ग्यारह राउंड गोलियां और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.