राजौरी: जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया. आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में कितने आतंकी फंसे हैं इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है. स्थानीय पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके के दस्सल जंगल में आतंकवादियों के फंसे होने की जानकारी मिली. इस सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस बीच जब सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकानों की ओर बढ़े तो घात लगाए आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. इससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई.
सुरक्षा बल यह सुनिश्चत करने में जुटे हैं कि आतंकी किसी भी कीमत पर इलाके से भागकर न निकलने पाएं. मुठभेड़ की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी इलाके में गश्त बढ़ा दी है. मुठभेड़ वाली जगह पर किसी को जाने से रोक दिया गया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि इलाके में घने जंगल होने के कारण सुरक्षा बलों को कार्रवाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के एक सहयोगी की संपत्ति कुर्क की. जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई अनंतनाग जिले के दनवाथपोरा कोकेरनाग इलाके में आतंकवादी के एक सहयोगी की निर्माणाधीन इमारत कुर्क की. उन्होंने बताया कि इस संपत्ति का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि दर्ज मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आतंकवादी के सहयोगी एवं दनवाथपोरा कोकेरनाग निवासी मोहम्मद इशाक मलिक के निर्माणाधीन आवसीय इमारत का इस्तेमाल प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों द्वारा किया गया था.