गुना। तड़के सुबह 2:45 बजे पुलिस और शिकारियों की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर आला अधिकारी समेत तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही एक घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है. घटना स्थल से काले हिरण के शव भी बरामद हुए हैं.
चार काले हिरण के शव मिलेः मिली जानकारी के मुताबिक, आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं.
Police Encounter: मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश, साथी भी गिरफ्तार
परिजनों में मचा कोहरामः तीन पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बदमाश कौन थे ? इस विषय में पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं. मुठभेड़ में SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हुई है. मृतकों एक शिवपुरी और दो ग्वालियर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं मृतकों की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, गुना में देर रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में निवास में सुबह 9.30 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक लेंगे। बैठक में गृह मंत्री @drnarottammisra जी, सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, गुना में देर रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में निवास में सुबह 9.30 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक लेंगे। बैठक में गृह मंत्री @drnarottammisra जी, सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, गुना में देर रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में निवास में सुबह 9.30 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक लेंगे। बैठक में गृह मंत्री @drnarottammisra जी, सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) May 14, 2022
सीएम शिवराज ने ली आपात बैठकः गुना में तड़के हुई घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गई है. बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ सीएस, डीजीपी, एडीजी, पीएस गृह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं. बैठक में सीएम शिवराज के साथ तमाम अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए हैं. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि आरोन की इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. (cm shivraj singh chouhan emergency meeting)
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानः गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं. अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं. बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है. जैसे ही घटना की जानकारी मिली तभी से संपर्क में हूं.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त की संवेदनाएंः वहीं प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घटना पर संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि आरोन की इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.