ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर - जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना

जम्मू कश्मीर के शोपियां के कापरेन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया.

Encounter at Kapren area of Shopian in Jammu KashmirEtv Bharat
Etv जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में मुठभेड़Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:36 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी मारा गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में पुलिस द्वारा मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

शोपियां में मुठभेड़

उन्होंने कहा, 'आम लोगों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शिक्षकों और छात्रों को पास के एक मदरसे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.' प्रवक्ता ने कहा कि टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा, 'मुठभेड़ शुरू होने पर जैश-ए-मोहम्मद का कमरान भाई उर्फ हनीस नामक विदेशी आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया.'

  • UPDATE | One member of JeM terror outfit killed, identified as Kamran Bhai alias Hanees who was active in Kulgam-Shopian area. Search is still going on: ADGP Kashmir

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकी पुलिस और आम नागरिकों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था. प्रवक्ता ने कहा, मारा गया आतंकवादी कुलगाम-शोपियां क्षेत्र में सक्रिय था और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के अलावा, भोले-भाले युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए भर्ती को लेकर प्रेरित कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा था.

शोपियां में मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर

शोपियां की एसएसपी तनुश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकी कमरान भाई जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है, जो आठ महीने से शोपियां और कुलगाम जिलों में सक्रिय था. एसएसपी ने बताया कि यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है. ऐसे इनपुट थे कि विदेशी आतंकी फिदायीन और टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था और आतंकी को मारकर ऐसी घटनाओं को नाकाम कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि मारा गया आतंकवादी ए प्लस श्रेणी का था और उसके पास से एक राइफल और चार मैगजीन बरामद की गई हैं.

वहीं, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बिना किसी नुकसान के सफल अभियान के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बधाई दी. उन्होंने अभियान को एक बड़ी सफलता बताया क्योंकि आतंकी के खात्मे से फिदायीन और अन्य आतंकवादी हमलों के संभावित खतरे को विफल कर दिया गया.

बता दें कि जम्मू -कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक सुरक्षाबलों ने 176 आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि घाटी में टारगेट किलिंग और विदेशी आतंकियों की बढ़ी तादाद अभी भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- शोपियां के दो गांवों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिल रही है. जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी और 126 लोकल आतंकी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक घाटी में अभी भी 134 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 51 लोकल और 83 विदेशी यानी पाकिस्तानी मूल के आतंकी शामिल हैं. विदेशी आतंकियों की तादाद कुछ समय से बढ़ी है. (एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक विदेशी आतंकी मारा गया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में पुलिस द्वारा मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

शोपियां में मुठभेड़

उन्होंने कहा, 'आम लोगों को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शिक्षकों और छात्रों को पास के एक मदरसे से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.' प्रवक्ता ने कहा कि टीम जैसे ही उस स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा, 'मुठभेड़ शुरू होने पर जैश-ए-मोहम्मद का कमरान भाई उर्फ हनीस नामक विदेशी आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद किया गया.'

  • UPDATE | One member of JeM terror outfit killed, identified as Kamran Bhai alias Hanees who was active in Kulgam-Shopian area. Search is still going on: ADGP Kashmir

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया आतंकी पुलिस और आम नागरिकों पर हमले समेत कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल था. प्रवक्ता ने कहा, मारा गया आतंकवादी कुलगाम-शोपियां क्षेत्र में सक्रिय था और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के अलावा, भोले-भाले युवाओं को आतंकी गुटों में शामिल होने के लिए भर्ती को लेकर प्रेरित कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की पैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहा था.

शोपियां में मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर

शोपियां की एसएसपी तनुश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी आतंकी कमरान भाई जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है, जो आठ महीने से शोपियां और कुलगाम जिलों में सक्रिय था. एसएसपी ने बताया कि यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है. ऐसे इनपुट थे कि विदेशी आतंकी फिदायीन और टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था और आतंकी को मारकर ऐसी घटनाओं को नाकाम कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि मारा गया आतंकवादी ए प्लस श्रेणी का था और उसके पास से एक राइफल और चार मैगजीन बरामद की गई हैं.

वहीं, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बिना किसी नुकसान के सफल अभियान के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बधाई दी. उन्होंने अभियान को एक बड़ी सफलता बताया क्योंकि आतंकी के खात्मे से फिदायीन और अन्य आतंकवादी हमलों के संभावित खतरे को विफल कर दिया गया.

बता दें कि जम्मू -कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक सुरक्षाबलों ने 176 आतंकियों को मार गिराया है. हालांकि घाटी में टारगेट किलिंग और विदेशी आतंकियों की बढ़ी तादाद अभी भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- शोपियां के दो गांवों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को आतंकियों पर लगाम लगाने में काफी हद तक सफलता मिल रही है. जम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी और 126 लोकल आतंकी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक घाटी में अभी भी 134 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 51 लोकल और 83 विदेशी यानी पाकिस्तानी मूल के आतंकी शामिल हैं. विदेशी आतंकियों की तादाद कुछ समय से बढ़ी है. (एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Nov 11, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.