ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर, आर्मी जवान और दो नागरिक घायल - jammu kashmir

जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं.

Encounter of security forces with terrorists
सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 10:52 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुरैरा के रूप में हुई है, जो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. इस दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मारे गए आतंकवादी के पास से एक राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.

कुलगाम के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़

बता दें कि एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में माछिल इलाके के एलओसी टेकरी नर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया था. इनसे दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.

घायल नागरिक
घायल नागरिक

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षा बल एक ठिकाने के करीब थे तब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इस इलाके में संयुक्‍त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. बीते महीने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया था. वहीं 14 सितंबर को हुए एनकाउंटर में भी 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया गया था. इनकी पहचान ऐजाज रसूल और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी जो गजवत उल हिंद से जुड़े थे. इन पर आरोप था कि इन्‍हीं दोनों ने 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें - कुपवाड़ा में एलओसी के निकट घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुरैरा के रूप में हुई है, जो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. इस दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मारे गए आतंकवादी के पास से एक राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.

कुलगाम के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़

बता दें कि एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में माछिल इलाके के एलओसी टेकरी नर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया था. इनसे दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.

घायल नागरिक
घायल नागरिक

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षा बल एक ठिकाने के करीब थे तब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इस इलाके में संयुक्‍त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. बीते महीने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया था. वहीं 14 सितंबर को हुए एनकाउंटर में भी 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया गया था. इनकी पहचान ऐजाज रसूल और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी जो गजवत उल हिंद से जुड़े थे. इन पर आरोप था कि इन्‍हीं दोनों ने 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला किया था.

ये भी पढ़ें - कुपवाड़ा में एलओसी के निकट घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

Last Updated : Sep 26, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.