श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुरैरा के रूप में हुई है, जो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. इस दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मारे गए आतंकवादी के पास से एक राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.
बता दें कि एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में माछिल इलाके के एलओसी टेकरी नर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया था. इनसे दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.
-
#KulgamEncounterUpdate: Killed #terrorist has been identified as Abu Hurarah, a foreign #Pakistani terrorist linked with proscribed terror outfit JeM. #Incriminating materials, arms & ammunition including AK rifle recovered: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/Nd2G3ufPN9
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#KulgamEncounterUpdate: Killed #terrorist has been identified as Abu Hurarah, a foreign #Pakistani terrorist linked with proscribed terror outfit JeM. #Incriminating materials, arms & ammunition including AK rifle recovered: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/Nd2G3ufPN9
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 26, 2022#KulgamEncounterUpdate: Killed #terrorist has been identified as Abu Hurarah, a foreign #Pakistani terrorist linked with proscribed terror outfit JeM. #Incriminating materials, arms & ammunition including AK rifle recovered: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/Nd2G3ufPN9
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 26, 2022
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षा बल एक ठिकाने के करीब थे तब आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इस इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. बीते महीने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था. इनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया था. वहीं 14 सितंबर को हुए एनकाउंटर में भी 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया गया था. इनकी पहचान ऐजाज रसूल और शाहिद अहमद के रूप में हुई थी जो गजवत उल हिंद से जुड़े थे. इन पर आरोप था कि इन्हीं दोनों ने 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें - कुपवाड़ा में एलओसी के निकट घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर