ETV Bharat / bharat

Emergency Landing: हाइड्रोलिक में खराबी के कारण दिल्ली वापस लौटा इंडिगो का विमान - दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में खराबी

शनिवार को इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली में आपात लैंडिंग कराई गई. इंडिगो अधिकारियों के अनुसार, बागडोगरा जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण दोपहर में दिल्ली वापस लौट आया. सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से बागडोगरा भेजा गया.

DFD
DF
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उड़ान के बाद हाइड्रोलिक में खराबी गई. इसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में सवार सभी 231 यात्री और 6 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया. करीब दो घंटे बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को दूसरे विमान से बागडोगरा भेजा गया. इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआई टर्मिनल 1 से संचालित इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-6282 ने शनिवार दोपहर 2.10 बजे दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी. उड़ाने के कुछ देर बाद ही विमान के कप्तान को विमान के हाइड्रोलिक में तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली. इसके बाद कप्तान दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की.

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर एसओपी जारी कर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू की गई. एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद दोपहर करीब 3.08 बजे आईजीआई के रनवे संख्या 28/10 पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट क्यूआरटी टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी रनवे पर मौजूद थी. सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी 231 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों को विमान से उतार उन्हें टर्मिनल में ले जाया गया.

करीब आधे घंटे बाद शाम 5.33 विमान की जांच और आई खराबी को ठीक किए जाने के बाद जारी इमरजेंसी को समाप्त कर दिया गया. एयरलाइन के अनुसार, शाम करीब 5.20 बजे दूसरे विमान से सभी यात्रियों को बागडोगरा भेजा गया.

नई दिल्ली: दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान में उड़ान के बाद हाइड्रोलिक में खराबी गई. इसके बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में सवार सभी 231 यात्री और 6 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया. करीब दो घंटे बाद उसमें सवार सभी यात्रियों को दूसरे विमान से बागडोगरा भेजा गया. इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार, आईजीआई टर्मिनल 1 से संचालित इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-6282 ने शनिवार दोपहर 2.10 बजे दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भरी थी. उड़ाने के कुछ देर बाद ही विमान के कप्तान को विमान के हाइड्रोलिक में तकनीकी खराबी होने की जानकारी मिली. इसके बाद कप्तान दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की मांग की.

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर एसओपी जारी कर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू की गई. एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद दोपहर करीब 3.08 बजे आईजीआई के रनवे संख्या 28/10 पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट क्यूआरटी टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी रनवे पर मौजूद थी. सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी 231 यात्री और चालक दल के 6 सदस्यों को विमान से उतार उन्हें टर्मिनल में ले जाया गया.

करीब आधे घंटे बाद शाम 5.33 विमान की जांच और आई खराबी को ठीक किए जाने के बाद जारी इमरजेंसी को समाप्त कर दिया गया. एयरलाइन के अनुसार, शाम करीब 5.20 बजे दूसरे विमान से सभी यात्रियों को बागडोगरा भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.