बहराइच: जिले के जंगल से सटे इलाके में हाथियों का आना-जाना लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है. भारत-नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में नेपाल के हाथियों का आतंक आए दिन जारी रहता है. रविवार को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के भरथापुर गांव निवासी युवक को नेपाल के हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला. युवक नो मेंस लैंड स्थित चैनपुर गांव में धान कुटाने के लिए गया था. घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. जानकारी पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इससे पहले भी हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जान जा चुकी है.
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के भरथापुर निवासी पंकज कुमार उर्फ छोटे लाल(27) पुत्र जगन्नाथ नेपाल सीमा पर स्थित चैनपुर गांव धान कुटवाने के लिए साइकिल से गया हुआ था. घर आने के लिए जब वह भरथापुर जंगल में पहुंचा तो अचानक हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया. उसने जान बचाकर भागने का प्रयास किया लेकिन हाथियों ने उसे चारों ओर से घेर लिया. हाथियों ने पंकज को सूंड़ में लपेटकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई.
इस दाैरान कतर्नियाघाट से गेरुआ नदी पार कर भरथापुर के जंगल में गश्त के लिए जा रहे वन दारोगा राधेश्याम व वन रक्षक कौशल किशोर की नजर पंकज के शव पर पड़ी. घटना की जानकारी तत्काल रेंज कार्यालय में दी गई. सूचना पाकर रेंजर रामकुमार वन कर्मियों व एसएसबी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेंजर ने पटाखे दगाते हुए किसी तरह आसपास मौजूद हाथियों के झुंड को वहां से भगाया. जानकारी पाकर मृतक का बड़ा भाई रमेश कुमार मौके पर पहुंचा. एक दिन पूर्व भी भरथापुर जंगल में गश्त कर रहे वन रक्षक अजय सिंह को हाथियों ने घायल कर दिया था. उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ आकाशदीप बधावन वन टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे.