बेंगलुरु: कर्नाटक के बन्नेरूघट्टा-कागलीपुर मुख्य मार्ग पर सीआरपीएफ डॉग स्क्वायड सेंटर के एक जवान पर हाथी ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पहले सैन्य अड्डे पर 33 वर्षीय एचएन सिंह सुबह की सैर पर निकले निकले थे. इसी दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. हाथी को देखकर कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया, हालांकि इसके बाद भी एचएन सिंह हाथी को नहीं देख पाए और न ही सतर्क हो पाए.
लेकिन भोर के समय होने वाले अंधेरे में हाथी ने एचएन सिंह पर हमला कर दिया. इस दौरान सिंह व्यायाम कर रहे थे और हाथी को अपनी ओर आता नहीं देख पाए. हाथी ने उन पर हमला कर दिया और इस हमले में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. कुछ देर बाद वहां पहुंचे अन्य साथियों ने एचएन सिंह को जख्मी हालत में पड़ा पाया. उन्होंने घटना की सूचना तलाघट्टापुर थाने को दी, जिसके बाद पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पहुंचकर उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद तथ्य सामने आया कि सिपाही की मौत हाथी के हमले से हुई है.
सीआरपीएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कागलीपुर रोड पर बन्नेरघट्टा राष्ट्रीय वन की सीमा पर चेन्नामनकेरे के पास हुई, जहां एक डॉग ट्रेनिंग कैंप स्थित है. आरोप लगाया जा रहा है कि यह हादसा कागलीपुर जोन के वन अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ है. हालांकि जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन कहा जाता है कि ऐसी घटनाओं का कारण यह है कि हाथी के दौड़ने के बारे में कोई चेतावनी के संकेत नहीं हैं.