नई दिल्ली : गाजियाबाद में जब बिजली विभाग का छापा पड़ा तो एक शख्श अवैध रूप से चल रहे घर के कनेक्शन को काटने के लिए छत पर सांप की तरह रेंगते हुए पहुंचा, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां पहले से ही अधिकारी बैठे हुए हैं. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि जिसने देखा वो हंसने लगा. दरअसल, गाजियाबाद के मुरादनगर के टाउन इलाके में बिजली विभाग को सूचना मिली कि कुछ घरों में लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं घरों से ही बिजली की तारों में अवैध कनेक्शन जोड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच घरों में छापेमारी करना शुरू किया.
बिजली विभाग की टीम ने एक घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला. तुरन्त टीम का एक सदस्य घर के बगल वाली छत पर पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान उस घर का एक सदस्य चालाकी से अवैध रूप से चला रहे कनेक्शन को काटने के लिए छत पर पहुंचा, किसी की नजर में न आए इसलिए सांप की तरह रेंगता हुआ हाथों में प्लास लेकर तारों को काटने जा रहा था. इसके बाद तुरन्त बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा हां मैं हूं ना.
उपभोक्ता के खिलाफ एफआइआर दर्ज
गाजियाबाद मुरादनगर के उपखंड अधिकारी ने बताया कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वो हमारे क्षेत्र से संबंधित है. बीते 15 दिन बिजली विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे. बिजली की सप्लाई को हमने दिन रात मेंटेन किया. गर्मी के कारण बिजली की मांग बहुत बढ़ गई. लेकिन गर्मी के दिनों के मुकाबले बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट सबूतों के साथ उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है. साथ ही उपभोक्ता के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है.
इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखकर शुरू में हंसी आती है. लेकिन यह भी साफ है कि किस तरह से बिजली चोरी की वारदातें करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. बिजली विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके में बिजली चोरी बढ़ रही है. इसी के चलते कुछ घरों को चिन्हित किया गया था. संदेह होने पर इन घरों में बिजली विभाग की टीम पहुंची थी. इस घर के मालिक की चालाकी काम नहीं आई और मामला पकड़ में आ गया. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.