ETV Bharat / bharat

Elections in Punjab : प्रदेश में फिर से गैंगवार बढ़ने की आशंका - आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनिल गर्ग

पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस लगातार प्रदेश से अपराध खत्म करने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और बंबीहा ग्रुप लगातार फेसबुक पर पोस्ट डाल कर एक दूसरे को धमकियां देने में लगे हैं.

Elections
Elections
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:30 PM IST

चंडीगढ़ : छह महीने पहले फरीदकोट में कांग्रेस के युवा नेता गुरलाल सिंह पहलवान की गैंगस्टर ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं अब यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिट्ठूखेड़ा की भी मोहाली में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिसको लेकर पंजाब पुलिस के दावों की पोल खुलने लगी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और बंबीहा ग्रुप लगातार फेसबुक पर पोस्ट डाल कर एक दूसरे को धमकियां देने में लगे हैं.

फेसबुक पोस्ट डालने वाले मोबाइल नंबर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कोटकपूरा में लवी दयोड़ा का कत्ल हुआ था और अब 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले विक्की मिट्ठूखेड़ा का कत्ल किया गया है.

इससे पहले अमृतसर में गैंगस्टर राणा को अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 5 साल में पंजाब के अलग-अलग जिलों में हुई गैंगवार के दौरान कई अकाली सरपंच और नामी गैंगस्टर के कत्ल हो चुके हैं.

प्रदेश में आने वाले दिनों में बढ़ सकती है गैंगवार की घटनाएं

युवा नेता के कत्ल के बाद पंजाब की राजनीति भी गरमा चुकी है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनिल गर्ग ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध कम करने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई सबके सामने है कि खुलेआम गैंगस्टर गैंगवार करने में लगे हैं इतना ही नहीं प्रदेश में अभी तक माफिया राज भी मुख्यमंत्री कैप्टन खत्म नहीं कर सके.

पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व एनएसयूआई के प्रधान रह चुके जशन कंबोज ने कहा कि अगर ऐसे प्रदेश में गैंगवार चलती रही तो कोई भी युवा सियासत में कदम नहीं रखेगा, हालांकि इस दौरान जशन कंबोज ने पंजाब सरकार से विक्की मिट्ठू खेड़ा की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

इस दौरान जशन कंबोज ने यह भी कहा कि भले ही विक्की मिट्ठू खेड़ा किसी अलग राजनीतिक दल से संबंधित हो लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी में वह उनके अधीन काम कर चुके हैं और विक्की मिट्ठू खेड़ा उनके साथ अपने छोटे भाई की तरह व्यवहार करते थे.

तो वहीं शिरोमणि अकाली दल यूथ के प्रधान बंटी रोमाना विक्की मिट्ठूखेड़ा के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जहां पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए तो वहीं यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेगा.
प्रदेश में फिर से चुनावों के चलते गैंगवार बढ़ने के मुद्दे पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस को गैंगस्टरों के आतंकवादियों के साथ मिलीभगत के सबूत मिल रहे हैं जिसको लेकर पंजाब पुलिस लगातार काम कर रही है और जल्द ही बाकी के बचे हुए गैंगस्टर को गिरफ्तार कर नकेल कसी जाएगी.

चंडीगढ़ : छह महीने पहले फरीदकोट में कांग्रेस के युवा नेता गुरलाल सिंह पहलवान की गैंगस्टर ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं अब यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिट्ठूखेड़ा की भी मोहाली में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई, जिसको लेकर पंजाब पुलिस के दावों की पोल खुलने लगी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और बंबीहा ग्रुप लगातार फेसबुक पर पोस्ट डाल कर एक दूसरे को धमकियां देने में लगे हैं.

फेसबुक पोस्ट डालने वाले मोबाइल नंबर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कोटकपूरा में लवी दयोड़ा का कत्ल हुआ था और अब 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले विक्की मिट्ठूखेड़ा का कत्ल किया गया है.

इससे पहले अमृतसर में गैंगस्टर राणा को अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 5 साल में पंजाब के अलग-अलग जिलों में हुई गैंगवार के दौरान कई अकाली सरपंच और नामी गैंगस्टर के कत्ल हो चुके हैं.

प्रदेश में आने वाले दिनों में बढ़ सकती है गैंगवार की घटनाएं

युवा नेता के कत्ल के बाद पंजाब की राजनीति भी गरमा चुकी है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अनिल गर्ग ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार मुख्यमंत्री प्रदेश में अपराध कम करने का दावा करते हैं लेकिन सच्चाई सबके सामने है कि खुलेआम गैंगस्टर गैंगवार करने में लगे हैं इतना ही नहीं प्रदेश में अभी तक माफिया राज भी मुख्यमंत्री कैप्टन खत्म नहीं कर सके.

पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व एनएसयूआई के प्रधान रह चुके जशन कंबोज ने कहा कि अगर ऐसे प्रदेश में गैंगवार चलती रही तो कोई भी युवा सियासत में कदम नहीं रखेगा, हालांकि इस दौरान जशन कंबोज ने पंजाब सरकार से विक्की मिट्ठू खेड़ा की हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

इस दौरान जशन कंबोज ने यह भी कहा कि भले ही विक्की मिट्ठू खेड़ा किसी अलग राजनीतिक दल से संबंधित हो लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी में वह उनके अधीन काम कर चुके हैं और विक्की मिट्ठू खेड़ा उनके साथ अपने छोटे भाई की तरह व्यवहार करते थे.

तो वहीं शिरोमणि अकाली दल यूथ के प्रधान बंटी रोमाना विक्की मिट्ठूखेड़ा के अंतिम संस्कार के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जहां पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए तो वहीं यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेगा.
प्रदेश में फिर से चुनावों के चलते गैंगवार बढ़ने के मुद्दे पर पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस को गैंगस्टरों के आतंकवादियों के साथ मिलीभगत के सबूत मिल रहे हैं जिसको लेकर पंजाब पुलिस लगातार काम कर रही है और जल्द ही बाकी के बचे हुए गैंगस्टर को गिरफ्तार कर नकेल कसी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.