ETV Bharat / bharat

राजस्थान: पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी - अंतिम चरण का मतदान जारी

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक चला. तब तक 13.64 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मतदान जारी
मतदान जारी
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Zilla Parishad and Panchayat Samiti members) का चुनाव बुधवार को जारी है. आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है, जिसके तहत सुबह 10 बजे तक 13.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक 13.64 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग के अनुसार, मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा. कुल मिलाकर 25 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे.

पढ़ें : बयान पर बवाल के बाद गहलोत के मंत्री ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी

उल्लेखनीय है कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करवाया जा रहा है. 507 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1772 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की, जबकि सात उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Zilla Parishad and Panchayat Samiti members) का चुनाव बुधवार को जारी है. आज तीसरे और अंतिम चरण का मतदान चल रहा है, जिसके तहत सुबह 10 बजे तक 13.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक 13.64 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग के अनुसार, मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा. कुल मिलाकर 25 लाख से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे.

पढ़ें : बयान पर बवाल के बाद गहलोत के मंत्री ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी

उल्लेखनीय है कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 25 पंचायत समितियों के 507 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करवाया जा रहा है. 507 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1772 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की, जबकि सात उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.