नई दिल्ली : पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने का दावा किया है. पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने जोर-आजमाईश शुरू कर दी है.
चुनाव आयोग के अनुसार केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में चुनाव होंगे. वहीं असम में तीन चरणों में और पश्चिम बंगाल में आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे. सभी राज्यों के परिणाम दो मई को आएंगे. इस बीच भाजपा ने इन सभी राज्यों में बढ़िया प्रदर्शन का दावा किया है. बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत को बताया कि भाजपा सभी राज्यों में पूरी तल्लीनता से प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से यह भी अपील करेंगे कि रक्त रंजित चुनाव न हो इसके लिए सेंट्रल फोर्सेस को तैनात किया जाए.
बंगाल में तैनात हो अतिरिक्त फोर्स
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो असामाजिक तत्व जो कहीं भी लिस्टेड हैं, जो सीमावर्ती जिलों में स्मगलिंग करते हैं, उन्हें हिरासत में लिया जाए. क्योंकि वे बाहर रहेंगे तो चुनाव शांतिपूर्ण से नहीं हो पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव आयोग से अपील करेंगे कि कि बंगाल के चुनाव शांतिपूर्ण हों. इसके लिए वह वहां अतिरिक्त बल के साथ-साथ अतिरिक्त अधिकारियों की भी नियुक्ति करें. वे सभी जिले में उपस्थित रहकर चुनाव करा सकें और लोग निर्भीक होकर लोग मतदान कर सकें.
भाजपा से सभी दलों की वैचारिक लड़ाई
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि आज चुनाव आयोग ने पांच महत्वपूर्ण प्रदेशों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है. यह 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच में पूरे किए जाएंगे और दो मई को सभी का परिणाम आ जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें पश्चिम बंगाल आठ चरण में है और असम तीन फेज में है और बाकी 1-1 फेज में है. इन सभी प्रदेशों में भाजपा के लिए चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. खासतौर पर पश्चिम बंगाल में जिस तरह से भाजपा तेजी से उभर कर सामने आई है. वहां जिस तरह का वैचारिक युद्ध चल रहा है उसमें भाजपा परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण पर चुनाव लड़ रही है.
दक्षिण भारत भाजपा के लिए महत्वपूर्ण
गोपाल अग्रवाल ने कहा कि असम हमारे पास है. मगर बाकी जो तीन प्रदेश हैं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी इनमें यह भाजपा का प्रयास रहेगा कि दक्षिण भारत में भाजपा मजबूती से उभरे. इन राज्यों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काफी संघर्ष किए हैं और कई कार्यकर्ताओं की हत्या भी हुई हैं. विचारधार की लड़ाई भाजपा के साथ अन्य पार्टियों की चल रही है. चाहे वह सबरीमाला का मुद्दा हो या फिर 'मेट्रो मैन' श्रीधरन को पार्टी में शामिल करना रहा हो. उन्होंने कहा कि वहां गोल्ड स्मगलिंग के केस में रवि विजयन का जाना तय है.
कार्यकर्ताओं की किया है संघर्ष
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में जिस तरह कांग्रेस का हश्र हुआ है, कांग्रेस पूरी तरह बिखरी हुई नजर आ रही है. उन्हें वहां पर गद्दी गंवानी पड़ी और इससे स्पष्ट है कि पुडुचेरी में कांग्रेस अब दोबारा आने वाले नहीं है. भाजपा वहां भी सरकार बनाएगी. वहीं तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ हमारा गठबंधन है और वहां पर हमारी सरकार है. दोबारा भी हमारे गठबंधन की सरकार वहां पर मजबूती से आएगी ऐसी उम्मीद है. भाजपा के प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि जिस तरह प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के बारे में अपने भाषण में कहा कि भाजपा व एआईएडीएमके वहां पर चुनाव जीतेगी और दोबारा सत्ता हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें-मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रिटायरमेंट का किया एलान
उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत, भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है पश्चिम बंगाल में संघर्ष की राजनीति चल रही है. भाजपा का लक्ष्य है कि 200 से ऊपर सीटें जीतकर वह बंगाल की सत्ता में आएगी.