नई दिल्ली : चार राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धन-बल के प्रभाव को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग ने संदिग्ध लेन-देन से निपटने के कार्य से जुड़ी प्रवर्तन एजेंसियों की अगले सप्ताह बैठक बुलाई है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दो मार्च को बुलाई गई है. इस बैठक में राजस्व सचिव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष और वित्तीय आसूचना एकक (भारत) के निदेशक शामिल होंगे.
पढ़ें- मोदी आज तमिलनाडु, पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
उन्होंने कहा कि बैठक में असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव के दौरान धन-बल के इस्तेमाल, शराब, मादक पदार्थ और नि:शुल्क चीजें बांटे जाने पर नियंत्रण की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.