उडाला : मयूरभंज जिले के सरजामडीही गांव में कथित तौर पर टोना-टोटका करने के आरोप में एक बुजुर्ग का सिर काट दिया गया (Man Beheaded On Suspicion Of Sorcery). मृतक की पहचान उसी गांव के थुंगुरु सिंह (60) के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक थुंगुरु की पत्नी गुरुबाड़ी सिंह और परिवार के सदस्य शुक्रवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए बाहर गए हुए थे. रात में जब वे घर लौटे तो घर के बरामदे में वृद्ध का कटा हुआ शव पड़ा मिला.
खबरों के मुताबिक, कुछ बदमाशों ने थुगुरु पर तब हमला किया जब वह घर में अकेले थे. इसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन पर जादू टोना करने का शक था. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. खूंटा पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश दयानदेव खिलारी ने भी दिन में घटनास्थल का दौरा किया.
पढ़ें- कर्नाटक: शादीशुदा व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका की गला काटकर हत्या की, थाने में किया सरेंडर