ETV Bharat / bharat

HIV निगेटिव को निजी अस्पताल ने 'पॉजिटिव' रिपोर्ट थमाई, शिकायत दर्ज

तमिलनाडु में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एड्स से पीड़ित होने की गलत मेडिकल रिपोर्ट दे दी गई. इसके बाद उसके घर में मातम सा छा गया. लेकिन बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग ने जांच कराई, उसके बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

Elderly got wrong hiv report Tirunelveli
बुजुर्ग व्यक्ति को मिली गलत एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट तिरुनेलवेली
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:43 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एड्स से पीड़ित होने की गलत मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए एक निजी अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई है. अकबर अली (74) तिरुनेलवेली पलायमकोट्टई कोट्टूर के रहने वाले हैं. उनके बेटे मेदीन पिचाई ने उन्हें पैर की सूजन के इलाज के लिए पलयमकोट्टई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

उनकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मधुमेह है. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में अकबर अली को पता चला कि वे एचआईवी पॉजिटिव हैं. यह सुनकर उनके और उनके बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई. बाद में जब तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई तो वे ब्लड टेस्ट में एचआईवी निगेटिव पाए गए.

यह भी पढ़ें-तीन युद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिक को बेटे ने पीठ पर पहुंचाया अस्पताल, गांव में आज तक नहीं पहुंची सड़क

बताया गया कि अकबर अली की पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी और अब वह अपने बेटे और बहू के साथ रहते हैं. रिपोर्ट आने के बाद वे काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद, अकबर अली के बेटे ने तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर कार्यालय में एक याचिका दायर कर झूठी मेडिकल रिपोर्ट जारी करने वाले निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चेन्नई: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति को एड्स से पीड़ित होने की गलत मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए एक निजी अस्पताल के प्रबंधन के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज की गई है. अकबर अली (74) तिरुनेलवेली पलायमकोट्टई कोट्टूर के रहने वाले हैं. उनके बेटे मेदीन पिचाई ने उन्हें पैर की सूजन के इलाज के लिए पलयमकोट्टई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

उनकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मधुमेह है. ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में अकबर अली को पता चला कि वे एचआईवी पॉजिटिव हैं. यह सुनकर उनके और उनके बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई. बाद में जब तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई तो वे ब्लड टेस्ट में एचआईवी निगेटिव पाए गए.

यह भी पढ़ें-तीन युद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिक को बेटे ने पीठ पर पहुंचाया अस्पताल, गांव में आज तक नहीं पहुंची सड़क

बताया गया कि अकबर अली की पत्नी की कई साल पहले मृत्यु हो गई थी और अब वह अपने बेटे और बहू के साथ रहते हैं. रिपोर्ट आने के बाद वे काफी परेशान हो गए थे. इसके बाद, अकबर अली के बेटे ने तिरुनेलवेली जिला कलेक्टर कार्यालय में एक याचिका दायर कर झूठी मेडिकल रिपोर्ट जारी करने वाले निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.