उदगमंडलम: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर क्षेत्र में स्थित एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया, जिसमें तीन महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के उप महाप्रबंधक टी शंकर ने बताया कि सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर इकाई के कॉर्डाइट सेक्शन (Cordite Section) में विस्फोट के बाद सभी आठ घायलों को एंबुलेंस से विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि दो श्रमिकों को छावनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन अन्य को यहां के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था, क्योंकि विस्फोट की तेज आवाज के कारण उन्हें सुनने में समस्या हो गई थी, जबकि तीन महिलाओं को फैक्ट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शंकर ने कहा कि कॉर्डाइट सेक्शन में विस्फोट के दौरान कर्मचारी मौजूद नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया.
उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के घटना के बाद जिले वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. (पीटीआई)