ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : बच्चों की तस्करी के मामले में प्राचार्य, शिक्षक सहित आठ लोग गिरफ्तार - बच्चों की तस्करी के मामले

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में कथित तौर पर पांच बच्चों की तस्करी करने की कोशिश करने के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay-JNV) के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आठ लोग गिरफ्तार
आठ लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:57 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले (Bankura district of West Bengal) में कथित तौर पर पांच बच्चों की तस्करी करने की कोशिश करने के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay-JNV) के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस घटना से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. राज्य के मंत्री शशि पांजा ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने आरोपों को खारिज किया है और इसे सिर्फ विरोध के लिए कीचड़ उछालने जैसा करार दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब रविवार को बांकुड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कालापत्थर इलाके में जेएनवी परिसर के अंदर एक स्थानीय पंचायत प्रमुख ने देखा की दो बच्चे उस वक्त रोने लगे जब उनसे कुछ लोगों ने कार में बैठने को कहा. उन्होंने बताया कि इस पर पंचायत प्रमुख ने उन लोगों से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत की. इस दौरान प्राचार्य ने वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने मार्ग बाधित कर दिया.

बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक (bankura superintendent of police) धृतिमान सरकार ने बताया कि प्राचार्य, एक शिक्षक और तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया और बाद में पड़ोसी पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : मध्य प्रदेश में पति-पत्नी पर डाला पेट्रोल, फिर लगा दी आग

उन्होंने कहा कि तीन लड़कियों और दो लड़कों को बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चों को तस्करी करके कहां भेजा जा रहा था. आरोपियों को दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से प्राचार्य समेत तीन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में और शेष लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राज्य की महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री (State Women and Child Development and Social Welfare Minister) डॉ शशि पांजा ने इलाके के एक भाजपा सांसद (BJP MP) के साथ प्राचार्य की एक कथित तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि बंगाल भाजपा की संदेहास्पद कहानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बांकुड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बाल तस्करी के एक मामले में आरोपी हैं. भाजपा सांसद के साथ खतरनाक संबंध. क्या भाजपा ऐसे अपराधियों को पनाह देती है.

वहीं, बांकुड़ा के भाजपा विधायक (BJP MLA from Bankura) नीलाद्री शेखर दाना ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि स्कूल की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. डॉ. शशि पांजा सिर्फ विरोध के लिए निराधार आरोप लगा रही हैं. लेकिन, सच्चाई सामने आएगी. भाजपा सांसद से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले (Bankura district of West Bengal) में कथित तौर पर पांच बच्चों की तस्करी करने की कोशिश करने के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay-JNV) के प्राचार्य और एक शिक्षक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

इस घटना से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. राज्य के मंत्री शशि पांजा ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा ने आरोपों को खारिज किया है और इसे सिर्फ विरोध के लिए कीचड़ उछालने जैसा करार दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वक्त सामने आया जब रविवार को बांकुड़ा सदर पुलिस थाना क्षेत्र के कालापत्थर इलाके में जेएनवी परिसर के अंदर एक स्थानीय पंचायत प्रमुख ने देखा की दो बच्चे उस वक्त रोने लगे जब उनसे कुछ लोगों ने कार में बैठने को कहा. उन्होंने बताया कि इस पर पंचायत प्रमुख ने उन लोगों से पूछताछ की और संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर उन्होंने स्थानीय लोगों से इसकी शिकायत की. इस दौरान प्राचार्य ने वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने मार्ग बाधित कर दिया.

बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक (bankura superintendent of police) धृतिमान सरकार ने बताया कि प्राचार्य, एक शिक्षक और तीन अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया और बाद में पड़ोसी पश्चिम वर्धमान जिले के दुर्गापुर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें : मध्य प्रदेश में पति-पत्नी पर डाला पेट्रोल, फिर लगा दी आग

उन्होंने कहा कि तीन लड़कियों और दो लड़कों को बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चों को तस्करी करके कहां भेजा जा रहा था. आरोपियों को दिन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से प्राचार्य समेत तीन को पांच दिन की पुलिस हिरासत में और शेष लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

राज्य की महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री (State Women and Child Development and Social Welfare Minister) डॉ शशि पांजा ने इलाके के एक भाजपा सांसद (BJP MP) के साथ प्राचार्य की एक कथित तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि बंगाल भाजपा की संदेहास्पद कहानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बांकुड़ा के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बाल तस्करी के एक मामले में आरोपी हैं. भाजपा सांसद के साथ खतरनाक संबंध. क्या भाजपा ऐसे अपराधियों को पनाह देती है.

वहीं, बांकुड़ा के भाजपा विधायक (BJP MLA from Bankura) नीलाद्री शेखर दाना ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि स्कूल की सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. डॉ. शशि पांजा सिर्फ विरोध के लिए निराधार आरोप लगा रही हैं. लेकिन, सच्चाई सामने आएगी. भाजपा सांसद से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.