ETV Bharat / bharat

देशभर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद, आज आखिरी रोजा - ईद की नमाज

भारत में शुक्रवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया था, इसलिए आज रमजान का आखिरी रोजा है. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.

ईद का त्योहार
ईद का त्योहार
author img

By

Published : May 13, 2021, 9:29 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद-उल-फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. आज रमजान महीने का 30वां और आखिरी रोजा है.

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.

वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज 12 मई को ईद का चांद नजर नहीं आया. उत्तर प्रदेश, असम, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है.

बुखारी ने कहा, 'ईद 14 मई शुक्रवार के दिन होगी और मैं आपको ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं.'

उधर, मुस्लिम संगठन इमारत ए शरिया ने भी एलान किया है कि बुधवार को दिल्ली व देश के किसी भी हिस्से से चांद दिखने की कोई खबर नहीं है और ईद 14 मई को होगी.

लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील
इससे पहले जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मुसलमानों से अपील की थी कि वे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें.

बुखारी ने कहा था, हालात की नजाकत को देखते हुए मेरी अपील है कि ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ी जाए तो बेहतर है.

मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, रमजान में हमने घरों में रहकर इबादत की. पिछले साल हमने घरों में ही ईद की नमाज अदा की थी. बीमारी का डर अब भी मौजूद है तथा संक्रमण बहुत ज्यादा है. लिहाजा सभी लोगों से अपील करूंगा कि ईद वाले दिन भी मस्जिद की तरफ न आएं बल्कि घरों में ही इबादत करें. शरीयत में इसकी इजाजत मौजूद है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार

मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कहा, मैं सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं कि ईद की नमाज कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अदा करें. बड़ी संख्या में जमा न हों और बेहतर यही होगा कि घरों में नमाज अदा करें.

नई दिल्ली : दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद-उल-फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा. आज रमजान महीने का 30वां और आखिरी रोजा है.

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है.

वहीं, जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'आज 12 मई को ईद का चांद नजर नहीं आया. उत्तर प्रदेश, असम, बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है.

बुखारी ने कहा, 'ईद 14 मई शुक्रवार के दिन होगी और मैं आपको ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं.'

उधर, मुस्लिम संगठन इमारत ए शरिया ने भी एलान किया है कि बुधवार को दिल्ली व देश के किसी भी हिस्से से चांद दिखने की कोई खबर नहीं है और ईद 14 मई को होगी.

लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील
इससे पहले जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मुसलमानों से अपील की थी कि वे कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर में ही पढ़ें.

बुखारी ने कहा था, हालात की नजाकत को देखते हुए मेरी अपील है कि ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ी जाए तो बेहतर है.

मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, रमजान में हमने घरों में रहकर इबादत की. पिछले साल हमने घरों में ही ईद की नमाज अदा की थी. बीमारी का डर अब भी मौजूद है तथा संक्रमण बहुत ज्यादा है. लिहाजा सभी लोगों से अपील करूंगा कि ईद वाले दिन भी मस्जिद की तरफ न आएं बल्कि घरों में ही इबादत करें. शरीयत में इसकी इजाजत मौजूद है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आज मनाया जा रहा ईद का त्योहार

मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कहा, मैं सभी मुस्लिमों से अपील करता हूं कि ईद की नमाज कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अदा करें. बड़ी संख्या में जमा न हों और बेहतर यही होगा कि घरों में नमाज अदा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.