हैदराबाद: माह-ए-रमजान के बाद ईद के चांद के दीदार की आस हर एक नजर को होती है, लेकिन भारत में ईद का चांद फिलहाल नहीं दिखा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना आंध्र प्रदेश आदि की हिलाल कमेटियों ने इस बात की पुष्टि की है. इतना ही नहीं, इन्होंने यह भी कहा है कि भारत में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. बताया गया कि अंडमान और निकोबार में भी ईद का चांद नहीं दिखाई दिया.
वहीं मलेशिया रविवर को ईद के जश्न की घोषणा करने वाला सबसे पहला देश रहा. इसके साथ ही फिलीपींस में भी आज ही ईद का जश्न मनाया गया है. इसके अलावा, सउदी अरब, यूएई, ब्रूनोई, कतर, कुवैत, बहरीन, जॉर्डन, मोरोक्को, मस्तट, यमन, सुडान, इजिप्ट, ट्यूनीशिया, इराक, सीरिया, फिलिस्तीन और अन्य अरब देशों में 2 मई, सोमवार को ईद मनाई जाएगी. बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन ईद मनाई जाती है.
उधर, जम्मू कश्मीर में मुफ्ती नसीर-उल-इस्लाम ने भी कहा कि ईद-उल-फितर मंगलवार को पूरे जम्मू-कश्मीर में मनाई जाएगी क्योंकि इस क्षेत्र में कहीं भी शावाल का चांद (Shawal moon) नहीं देखा गया.