श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में लगे नाईट कर्फ्यू के दौरान दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि लोगों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान मस्जिदों में तरावीह और फज्र की नमाज अदा करने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े.
इस संबंध में श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त मुहम्मद एजाज असद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लोगों को पांच वक्त की नमाज पढ़ने के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा.
उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस ने पिछले साल कश्मीर घाटी को प्रभावित किया था. तब कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी और प्रशासन के पास प्रभावी रणनीति अपनाने का कोई विशेष अनुभव नहीं था, लेकिन अब एंटी-कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है और प्रशासन अब वायरस को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से अच्छी तरह वाकिफ है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि न केवल चिकित्सा विशेषज्ञों और प्रशासन बल्कि लोगों को भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तेजी से प्रसार के संदर्भ में, लोगों को इसे गंभीरता से लेने की तत्काल आवश्यकता थी.