ETV Bharat / bharat

दुनिया की समस्या का हल निकालेंगे देश के 'इनोवेशन एम्बेसडर' : शिक्षा मंत्री - AICTE के इनोवेशन सेल

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश में संसाधनों की समस्या नहीं है, बल्कि चुनौती है. यह चुनौती उन प्रतिभाओं को सदूर क्षेत्र से भी ढूंढ निकालने की है, जो नवाचार के माध्यम से कुछ बड़ा कर सकते हैं. 21वीं सदी में आज के 'इनोवेशन एम्बेसडर' उन लाखों बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे जो आगे चल कर दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे.

शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय छात्र (indian students) नवाचार के माध्यम से आने वाले समय में न केवल देश बल्कि दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं का भी समाधान करने में सक्षम होंगे. यह बात शिक्षा मंत्री (Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कही. आज शिक्षा मंत्री प्रधान ने 'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम' (Innovation Ambassador Training Program) का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में 21वीं सदी के भारत की शिक्षा में तकनीक और नवाचार के महत्व पर जोर दिया.

AICTE के इनोवेशनल सेन की देन

बता दें कि इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education-AICTE) के इनोवेशन सेल द्वारा तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम से जनजातीय मंत्रालय को भी जोड़ा है. कार्यक्रम के तहत 50,000 शिक्षकों को दो माह तक पांच अलग अलग मॉड्यूल्स (अनुखंड) में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका लक्ष्य मुख्यतः स्कूली छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है.

पांच मॉड्यूल्स में नवाचार (innovation), उद्यमिता (entrepreneurship), बौद्धिक सम्पदा अधिकार (intellectual property rights), डिजाइन थिंकिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और आइडिया जनरेशन आदि शामिल है. इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए AICTE के इनोवेशन सेल ने 40 प्रशिक्षकों को शामिल किया है.

'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में शिक्षामंत्री का संबोधन

नई प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने की चुनौती

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश में संसाधनों की समस्या नहीं है, बल्कि चुनौती है. यह चुनौती उन प्रतिभाओं को सदूर क्षेत्र से भी ढूंढ निकालने की है, जो नवाचार के माध्यम से कुछ बड़ा कर सकते हैं. 21वीं सदी में आज के 'इनोवेशन एम्बेसडर' उन लाखों बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे जो आगे चल कर दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे.

पढ़ें : JEE-Main Exam स्थगित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानिए नई तारीख

इनोवेशन प्रोग्राम को याद रखेगा विश्व

उन्होंने इस प्रोग्राम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि विश्व याद करेगा कि जब दुनिया कोरोना महामारी (Corona Pandemic) जैसी त्रासदी से गुजर रही थी, उस वक्त भारत के शिक्षा समूह और विद्वानों ने एक ऐसे कार्यक्रम की कल्पना की.

मंत्री प्रधान ने समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता की भावना के होने को भी महत्वपूर्ण बताया. महामारी के दौर में भारत ने स्वयं को संभालते हुए विश्व के कई अन्य देशों की मदद की. इसका उदाहरण देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से 'वासुदेव कुटुम्बकम' के सिद्धांत पर चला है.

छात्रों की कल्पना को मिलेगा सार्थक स्वरूप

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दो साल में 5G इंटरनेट भारत में पहुंच जाएगा. दुनिया बहुत छोटी हो जाएगी और देश हमारे एक हाथ पर उपलब्ध होगा. ऐसे में संवाद और संचार की कोई समस्या नहीं रहेगी. आज जो कल्पना AICTE के इनोवेशन सेल ने की है यह छात्रों के रचनात्मक कल्पना को एक सार्थक स्वरूप देगा.

'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम' के तहत प्रशिक्षण 20 जुलाई से शुरू होगा. इसके तहत CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को सबसे पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. देश के सभी नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्र में स्थापित देश के सभी एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया है.

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि आज केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों से इसकी शुरुआत हुई है, लेकिन आने वाले समय में राज्यों के स्कूलों को भी इससे जोड़ा जाएगा.

नई दिल्ली : भारतीय छात्र (indian students) नवाचार के माध्यम से आने वाले समय में न केवल देश बल्कि दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं का भी समाधान करने में सक्षम होंगे. यह बात शिक्षा मंत्री (Education Minister) धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कही. आज शिक्षा मंत्री प्रधान ने 'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम' (Innovation Ambassador Training Program) का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में 21वीं सदी के भारत की शिक्षा में तकनीक और नवाचार के महत्व पर जोर दिया.

AICTE के इनोवेशनल सेन की देन

बता दें कि इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education-AICTE) के इनोवेशन सेल द्वारा तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने इस कार्यक्रम से जनजातीय मंत्रालय को भी जोड़ा है. कार्यक्रम के तहत 50,000 शिक्षकों को दो माह तक पांच अलग अलग मॉड्यूल्स (अनुखंड) में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसका लक्ष्य मुख्यतः स्कूली छात्रों में रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना है.

पांच मॉड्यूल्स में नवाचार (innovation), उद्यमिता (entrepreneurship), बौद्धिक सम्पदा अधिकार (intellectual property rights), डिजाइन थिंकिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और आइडिया जनरेशन आदि शामिल है. इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए AICTE के इनोवेशन सेल ने 40 प्रशिक्षकों को शामिल किया है.

'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में शिक्षामंत्री का संबोधन

नई प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने की चुनौती

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश में संसाधनों की समस्या नहीं है, बल्कि चुनौती है. यह चुनौती उन प्रतिभाओं को सदूर क्षेत्र से भी ढूंढ निकालने की है, जो नवाचार के माध्यम से कुछ बड़ा कर सकते हैं. 21वीं सदी में आज के 'इनोवेशन एम्बेसडर' उन लाखों बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे जो आगे चल कर दुनिया में अपनी पहचान बनाएंगे.

पढ़ें : JEE-Main Exam स्थगित, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानिए नई तारीख

इनोवेशन प्रोग्राम को याद रखेगा विश्व

उन्होंने इस प्रोग्राम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि विश्व याद करेगा कि जब दुनिया कोरोना महामारी (Corona Pandemic) जैसी त्रासदी से गुजर रही थी, उस वक्त भारत के शिक्षा समूह और विद्वानों ने एक ऐसे कार्यक्रम की कल्पना की.

मंत्री प्रधान ने समस्या के समाधान के लिए संवेदनशीलता की भावना के होने को भी महत्वपूर्ण बताया. महामारी के दौर में भारत ने स्वयं को संभालते हुए विश्व के कई अन्य देशों की मदद की. इसका उदाहरण देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से 'वासुदेव कुटुम्बकम' के सिद्धांत पर चला है.

छात्रों की कल्पना को मिलेगा सार्थक स्वरूप

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाले दो साल में 5G इंटरनेट भारत में पहुंच जाएगा. दुनिया बहुत छोटी हो जाएगी और देश हमारे एक हाथ पर उपलब्ध होगा. ऐसे में संवाद और संचार की कोई समस्या नहीं रहेगी. आज जो कल्पना AICTE के इनोवेशन सेल ने की है यह छात्रों के रचनात्मक कल्पना को एक सार्थक स्वरूप देगा.

'इनोवेशन एम्बेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम' के तहत प्रशिक्षण 20 जुलाई से शुरू होगा. इसके तहत CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को सबसे पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. देश के सभी नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और विशेष रूप से जनजातीय क्षेत्र में स्थापित देश के सभी एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया है.

शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि आज केंद्र द्वारा संचालित स्कूलों से इसकी शुरुआत हुई है, लेकिन आने वाले समय में राज्यों के स्कूलों को भी इससे जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.