ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : राकांपा नेता एकनाथ खडसे को ईडी का समन

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल होने के दो महीने बाद वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को ईडी ने समन भेजा है. समाचार रिपोर्टों के अनुसार, खडसे को 30 दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

Eknath Khadse
एकनाथ खडसे
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:18 AM IST

जलगांव (महाराष्ट्र) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे को 30 दिसम्बर को कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. खडसे ने कहा कि अभी तक उन्हें ईडी का समन नहीं मिला है, लेकिन ईडी के समन भेजे जाने की जानकारी मिली है.

जानकारी के अनुसार, एकनाथ खडसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर राकांपा में शामिल हुए हैं. राकांपा में शामिल होते समय ही उन पर ईडी की कार्रवाई की शंका राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने व्यक्त की थी. उस समय एकनाथ खडसे ने कहा था कि अगर उनके पीछे ईडी लगाई गई तो वे सीडी लगाएंगे.

एकनाथ खडसे पर पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में स्थित एमआईडीसी जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया था. इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार खडसे पत्नी व बेटी को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले की वजह से एकनाथ खडसे को तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार में राजस्वमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पढ़ें: मनसे ने अमेजन दफ्तर में की तोड़फोड़, राज ठाकरे को नोटिस

बताया जा रहा है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को खडसे को नोटिस जारी किया गया है. राकांपा प्रवक्ता अंकुश काकड़े ने बताया कि एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस उन पर दवाब डालने के लिए जारी किया गया है. खडसे राकांपा में आने के बाद पार्टी विस्तार के लिए मेहनत कर रहे हैं और निकट भविष्य में भाजपा के कई नेता व विधायक राकांपा में शामिल होने वाले हैं.

काकड़े ने कहा, जो भी केंद्र सरकार के विरुद्ध व भाजपा नेताओं के खिलाफ बोलता है, उस पर ईडी, सीबीआई, आयकर की नोटिस जारी हो जाता है. इससे पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक को भी इसी तरह की ईडी की नोटिस जारी किया गया था.

जलगांव (महाराष्ट्र) : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे को 30 दिसम्बर को कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है. खडसे ने कहा कि अभी तक उन्हें ईडी का समन नहीं मिला है, लेकिन ईडी के समन भेजे जाने की जानकारी मिली है.

जानकारी के अनुसार, एकनाथ खडसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर राकांपा में शामिल हुए हैं. राकांपा में शामिल होते समय ही उन पर ईडी की कार्रवाई की शंका राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने व्यक्त की थी. उस समय एकनाथ खडसे ने कहा था कि अगर उनके पीछे ईडी लगाई गई तो वे सीडी लगाएंगे.

एकनाथ खडसे पर पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में स्थित एमआईडीसी जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया था. इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार खडसे पत्नी व बेटी को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले की वजह से एकनाथ खडसे को तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार में राजस्वमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पढ़ें: मनसे ने अमेजन दफ्तर में की तोड़फोड़, राज ठाकरे को नोटिस

बताया जा रहा है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को खडसे को नोटिस जारी किया गया है. राकांपा प्रवक्ता अंकुश काकड़े ने बताया कि एकनाथ खडसे को ईडी का नोटिस उन पर दवाब डालने के लिए जारी किया गया है. खडसे राकांपा में आने के बाद पार्टी विस्तार के लिए मेहनत कर रहे हैं और निकट भविष्य में भाजपा के कई नेता व विधायक राकांपा में शामिल होने वाले हैं.

काकड़े ने कहा, जो भी केंद्र सरकार के विरुद्ध व भाजपा नेताओं के खिलाफ बोलता है, उस पर ईडी, सीबीआई, आयकर की नोटिस जारी हो जाता है. इससे पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक को भी इसी तरह की ईडी की नोटिस जारी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.