नई दिल्ली : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी मामले में गिरफ्तार कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में रविवार को गिरफ्तार किया था. अदालत ने कालरा को फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है.
ईडी में मामला दर्ज होने और जांच शुरू होने के बाद कालरा की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. ईडी अब कालरा के कारोबार से जुड़े पिछले सभी संदिग्ध लेनदेन की जांच करेगी. केंद्रीय एजेंसी ने कालरा से संबंधित एक रेस्तरां और कुछ परिसरों पर दिल्ली पुलिस द्वारा पांच मई को छापेमारी की गई थी वहां से चार सौ से ज्यादा कंसंट्रेटर बरामद किए गए थे.
बता दें नवनीत कालरा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया था. कोर्ट ने कालरा की पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी.
पढ़ें :ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामला : नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
16 मई को दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. नवनीत कालरा ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट ने कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था.
ट्रायल कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका
13 मई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था. 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन सभी को जमानत मिल चुकी है. 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दी थी.