ETV Bharat / bharat

ED Raids in UP : प्रदेश के कई शहरों में ईडी की छापेमारी, जानिए वजह - ed raids in lucknow

ईडी प्रदेश के कई शहरों के मेडिकल इंस्टिट्यूशन में छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई दिव्यांग कल्याण के लिए दी जाने वाली सरकारी स्कॉलरशिप योजना में दिए गए पैसे के गबन को लेकर की गई है.

ED Raids in UP
ED Raids in UP
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:14 PM IST

लखनऊ: दिव्यांग और एससी-एसटी छात्रवृति गबन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रहा है. ये छापेमारी यूपी के लखनऊ, सीतापुर व फर्रुखाबाद समेत करीब 15 शहरों में मौजूद मेडिकल इंस्टिट्यूशन में हो रही है. फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. वहीं, लखनऊ में लकी जाफरी के कॉलेज हाइजिया इंस्टीट्यूट में ईडी अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं.

दरअसल, साल 2017 में दिव्यांग व एसटी-एससी छात्रवृति स्कैम का खुलासा हुआ था. पहले विजिलेंस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की थी. इसी बीच इस मामले में ईडी ने एंट्री करते हुए संस्थानों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मुकदमा दर्ज कर इन मेडिकल शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी किए थे. जानकारी के मुताबिक, इन संस्थानों से साल 2013 से 2017 तक के सभी छात्रों के दस्तावेज और अन्य स्रोत से अर्जित धन के दस्तावेज मांगे गए थे. सभी को 10 दिनों के भीतर ईडी जोनल कार्यालय में आने के लिए कहा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने इन सभी संस्थानों को लॉकडाउन से भी पहले नोटिस जारी की थी. लेकिन, कोरोना के चलते जांच को रोक दिया गया. अब दोबारा से यह नोटिस इन शिक्षण संस्थानों को भेजे गए हैं. बता दें कि अब तक पुलिस की जांच में यह घोटाला 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

बता दें कि 24 जनवरी को आईटीआई के प्रधानाचार्य की तरफ से डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ 1.23 करोड़ के अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद प्रशिक्षण न देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए शहर के मोहल्ला महावीरगंज स्थित डा.ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ 5 सैकड़ा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देनें के लिये 4.50 करोड़ की जगह 1.23 करोड़ की अग्रिम राशि दी गई थी.


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगराज गली स्थित डॉ.ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज के संचालक डॉ. प्रभात गुप्ता का आवास है. उनके पुत्र शिवम गुप्ता मोहम्मदाबाद के निकट सकबाई में डॉ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज चलाते हैं. वहीं, डॉक्टर प्रभात गुप्ता व शिवम गुप्ता डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र हैं. गुरुवार को कारों से ईडी की टीम छापेमारी करने डॉ. प्रभात के आवास पर आ धमकी. घर के बाहर ईडी के सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा ले लिया और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. उधर, एक टीम डॉ. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कॉलेज में भी छापेमारी करने पंहुची. लखनऊ से छापेमारी करने पंहुची ईडी की टीम की कई घंटे बाद भी छापेमारी जारी है. कॉलेज का गेट भी बंद करा दिया गया है.

लखनऊ: दिव्यांग और एससी-एसटी छात्रवृति गबन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छापेमारी कर रहा है. ये छापेमारी यूपी के लखनऊ, सीतापुर व फर्रुखाबाद समेत करीब 15 शहरों में मौजूद मेडिकल इंस्टिट्यूशन में हो रही है. फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. वहीं, लखनऊ में लकी जाफरी के कॉलेज हाइजिया इंस्टीट्यूट में ईडी अधिकारी दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं.

दरअसल, साल 2017 में दिव्यांग व एसटी-एससी छात्रवृति स्कैम का खुलासा हुआ था. पहले विजिलेंस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की थी. इसी बीच इस मामले में ईडी ने एंट्री करते हुए संस्थानों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मुकदमा दर्ज कर इन मेडिकल शिक्षण संस्थानों को नोटिस जारी किए थे. जानकारी के मुताबिक, इन संस्थानों से साल 2013 से 2017 तक के सभी छात्रों के दस्तावेज और अन्य स्रोत से अर्जित धन के दस्तावेज मांगे गए थे. सभी को 10 दिनों के भीतर ईडी जोनल कार्यालय में आने के लिए कहा गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने इन सभी संस्थानों को लॉकडाउन से भी पहले नोटिस जारी की थी. लेकिन, कोरोना के चलते जांच को रोक दिया गया. अब दोबारा से यह नोटिस इन शिक्षण संस्थानों को भेजे गए हैं. बता दें कि अब तक पुलिस की जांच में यह घोटाला 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का है.

बता दें कि 24 जनवरी को आईटीआई के प्रधानाचार्य की तरफ से डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ 1.23 करोड़ के अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद प्रशिक्षण न देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए शहर के मोहल्ला महावीरगंज स्थित डा.ओमप्रकाश गुप्ता एजूकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के साथ 5 सैकड़ा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देनें के लिये 4.50 करोड़ की जगह 1.23 करोड़ की अग्रिम राशि दी गई थी.


मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगराज गली स्थित डॉ.ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी कॉलेज के संचालक डॉ. प्रभात गुप्ता का आवास है. उनके पुत्र शिवम गुप्ता मोहम्मदाबाद के निकट सकबाई में डॉ. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज चलाते हैं. वहीं, डॉक्टर प्रभात गुप्ता व शिवम गुप्ता डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र हैं. गुरुवार को कारों से ईडी की टीम छापेमारी करने डॉ. प्रभात के आवास पर आ धमकी. घर के बाहर ईडी के सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा ले लिया और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. उधर, एक टीम डॉ. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कॉलेज में भी छापेमारी करने पंहुची. लखनऊ से छापेमारी करने पंहुची ईडी की टीम की कई घंटे बाद भी छापेमारी जारी है. कॉलेज का गेट भी बंद करा दिया गया है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.