त्रिशूर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 300 करोड़ रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले की जांच के सिलसिले में आरोपियों के ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे. इस घोटाले से केरल में हाल में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था. ईडी में सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इस जिले में सभी पांच आरोपियों के घरों पर छापे मारे गए. उन्होंने बताया, ‘कोच्चि में ईडी के अधिकारियों ने परिसरों की तलाशी ली . अन्य जानकारियां अभी नहीं दी जा सकतीं.’
यह कार्रवाई ऐसे वक्त में की गयी है कि जब निवेशक सत्तारूढ़ माकपा के नियंत्रण वाले करुवन्नूर सहकारी बैंक के प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हैं और वे अपना पैसा लौटाने की मांग कर रहे हैं. राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने हाल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से सहकारी बैंक घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि राज्य की एजेंसियों की जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से विक्रम सिंह मजीठिया को मिली जमानत
इसके कुछ दिनों बाद बैंक की एक महिला ग्राहक की मौत को लेकर पिछले महीने विवाद खड़ा हो गया था. महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि उसे बैंक में लाखों रुपये जमा होने के बावजूद प्रबंधन ने इलाज के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने महिला के शव को लेकर बैंक के सामने धरना भी दिया था. त्रिशूर जिले में स्थित इस बैंक में घोटाला जुलाई 2021 में सामने आया, जिसके बाद बैंक के छह अधिकारियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गयी.