रायपुर\दुर्ग: छत्तीसगढ़ में आज फिर ईडी और सीबीआई ने छापा मारा है. रायपुर में होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा और मंदीप सिंह चावला के घर ईडी ने दबिश दी है. गुरुचरण सिंह होरा के देवेंद्र नगर स्थित मकान में ईडी के अधिकारी सुबह से ही पहुंचे हुए हैं. यहां दस्तावेज खंगालने के साथ पूछताछ जारी है. रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को कथित शराब घोटाले में ईडी ने गुरुचरण सिंह होरा के होटल से ही गिरफ्तार किया था.
दुर्ग में सीबीआई का छापा: एक तरफ रायपुर में ईडी होटल कारोबारियों के घर पहुंची है तो दूसरी तरफ दुर्ग में सीबीआई की टीम ने सीए सुरेश कोठरी के घर धावा बोला है. सीबीआई करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले की जांच करने कोठारी के घर दस्तावेज खंगाल रही है.
ED Action in CG : ईडी ने पप्पू ढिल्लन के ठिकानों से 27.52 करोड़ की संपत्ति जब्त की
रायपुर में ईडी: गुरुवार को ईडी ने कथित शराब घोटाला में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में भिलाई के कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया था. ढिल्लन के घर से ईडी ने 27 करोड़ रुपये की एफडी और 52 लाख रुपये कैश जब्त किया था. दोपहर तक दोनों को रायपुर के विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने ढिल्लन और पुरोहित को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. ईडी का आरोप है कि जो एफडी और नकदी बरामद की गई है वो शराब से जुड़े अवैध घोटाले का ही कमीशन है. ढिल्लन सुनियोजित तरीके से कमीशन को साल 2020 से इकट्ठा कर रहा था. नितेश पुरोहित अवैध रूप से जमा किए गए ब्लैक मनी को व्हाइट कर रहा था.