मुंबई: ड्रग तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ईडी ने मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि यह छापेमारी मुंबई से 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स यूरोप और ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के मामले में की गई है. जानकारी के मुताबिक वांछित ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के करीबी सहयोगी ड्रग माफिया अली असगर शिराजी के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने ड्रग माफिया अली असगर के खिलाफ ड्रग तस्करी मामले के तहत मुंबई में सात जगहों पर छापे मारने की कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके अलावा ईडी ने मामले के संबंध में कुछ लोगों को समन भी जारी किया है. असगर शिराजी पर यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप है. असगर शिराज़ी (उम्र 40) को मई में मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने गिरफ्तार किया था.
असगर शिराजी को मार्च में मुंबई पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए गए केटामाइन और वियाग्रा तस्करी मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया गया था. बता दें कि 15 मार्च को मुंबई पुलिस ने अंधेरी ईस्ट में एक कूरियर ऑफिस पर छापा मारकर करीब 8 करोड़ रुपये कीमत की 15 किलो केटामाइन और 23 हजार वियाग्रा की गोलियां जब्त कीं थीं. असगर पर मुंबई से दो सौ करोड़ की ड्रग्स विदेश भेजने का आरोप है. साथ ही असगर शिराजी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का साथी है. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने अंधेरी में एक कुरियर कंपनी पर छापा मारकर उस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि दो आरोपी कैलाश राजपूत और दानिश मुल्ला फरार थे, लेकिन बाद में दानिश मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं असगर शिराजी को कैलाश राजपूत का करीबी सहयोगी भी बताया जाता है.
ये भी पढ़ें - ED Raids In JK: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने जम्मू-कश्मीर में 8 स्थानों पर छापेमारी की