ETV Bharat / bharat

Congress Accused BJP: कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप, कहा- चुनावी हार के डर से सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की दबिश - यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

Congress Accused BJP रायपुर और दुर्ग में बुधवार को सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सूबे की सियासत गरम हो गई. कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताते हुए भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संभावित हार के डर से कार्रवाई को भाजपा की बौखलाहट बताया. इसके विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया. ED raid on close ones of CM Baghel

Congress Accused BJP
कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 7:37 PM IST

कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर ईडी की एंट्री हुई है. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी. ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के पुराना भिलाई स्थित घर पर भी ईडी की टीम जांच पड़ताल कर रही है. कांग्रेस ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 में संभावित हार को लेकर उसकी बौखलाहट बताया. ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन फंड में अनियमितता और ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है. ईडी कार्रवाई का यूथ कांग्रेस ने विरोध करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जामकर नारेबाजी की.

कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप

'हार चुकी है भाजपा, ईडी आईटी लड़ रहे चुनाव': चुनाव के मद्देनजर ईडी की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है और इसी कारण से ईडी आईटी से यह लोग चुनाव लड़ रहे हैं. उनको ठेका दे दिया गया है. वह निम्न से निम्न स्तर तक उतर आए हैं. अभी तो और होगा. जो जानकारी मिल रही है, उसमें अभी ईडी आई है, उसके बाद आईटी के 200 से 300 लोगों की टीम आने वाली है. वह घर घर में छापा डालेंगे, गली-गली गांव गांव में जाएंगे. इसका मतलब यह है भारतीय जनता पार्टी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है.

सीएम बघेल का तंज, जन्मदिन पर पीएम और गृहमंत्री ने दिया बढ़ियां गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "जब हमारे कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन हुआ था, जो लोग व्यवस्था में लगे थे, उन सब के घर में छापे पड़े. चाहे रामगोपाल अग्रवाल हों, गिरीश देवांगन हों. वह लगातार चलता रहा, जब तक हमारा सम्मेलन चला. आज मेरे जन्मदिन के दिन मेरे क्षेत्र में जो ओएसडी काम देख रहे हैं, उनके घर में छापा पड़ा. मेरे पारिवारिक मित्र हैं, मेरे सलाहकार हैं, उनके यहां छापा पड़ा. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तरफ से इससे बढ़िया गिफ्ट और क्या हो सकता है."

  • आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!

    मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 साल के कुशासन को हमारे साथियों ने उखाड़ फेंका और 15 सीट में समेट दिया. अब उसके बावजूद भी यह लोग टारगेट कर रहे हैं. अगर इसी तरह से इनकी गतिविधि रहेगी तो 15 सीट भी इनको नसीब नहीं होगी. यह केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि इसका प्रभाव पूरे देश भर में पड़ेगा और 2024 में भी पड़ेगा. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम बघेल बोले-रावण का भी नहीं टिका घमंड: सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर अहंकारी में चूर होने का आरोप लगाया. सीएम बघेल ने कहा कि, "यह न समझें कि सत्ता में बैठे हैं तो जिंदगी भर सत्ता में रहेंगे. क्योंकि जब रावण का घमंड नहीं टिका तो बाकी लोगों की क्या बिसात. अति का अंत होता है. यहां छत्तीसगढ़ में यह अति कर चुके हैं. जनता देख रही है और जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. यह इन एजेंसियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मुगालते में हैं. छत्तीसगढ़ की जनता प्रजातांत्रिक व्यवस्था में बहुत आस्था रखती है. जो लोग प्रजातंत्र की भावनाओं को कुचलना चाहते हैं, उसका जवाब नवंबर में जो मतदान होगा और दिसंबर में काउंटिंग होगा, उसमें मिल जाएगा.

विपक्षी सरकारों को डिस्टर्ब करने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: कांग्रेस ने सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्यों में विपक्षी सरकारों को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ये अच्छे से जान गई है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 वो हार रही है. उसके पास कांग्रेस से लड़ने का कोई रास्त नहीं है, इसलिए ईडी को आगे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी सचिव चंदन यादव के मुताबिक ईडी छापे भाजपा की ओछी राजनीति की निशानी है. इसी तरह के छापे फरवरी में भी हुए थे.

इस तरह की डराने धमकाने वाली रणनीति का कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. हमने पिछले पांच वर्षों में अपने वादे निभाए हैं और राज्य का विकास किया है. लोगों को हमारा काम पसंद आया है और वे हमारा समर्थन कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी. लोगों ने भाजपा की चाल को देख लिया है. -चंदन यादव, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी सचिव

Devendra Yadav targets BJP: ईडी की कार्रवाई पर बोले देवेंद्र यादव- मैं डरता नहीं क्योंकि मैं सच हूं, बीजेपी बोली-सच और झूठ आएगा सामने
ED Raids in Chhattisgarh: महादेव एप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी की छापेमारी
ED Reaches High Court: बघेल सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी, घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

ईडी की काईवाई को लेकर ट्विटर पर सियासी संग्राम: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर देशभर के प्रमुख कांग्रेसी नेता मुखर हैं. भाजपा पर आरोपों की बौछार करते हुए घटिया राजनीति तक करार दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिखा कि, "भाजपा कांग्रेस को डराने के लिए अपनी गंदी चालें अपना रही है. ऐसी घटिया रणनीति काम नहीं करेगी. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की छापेमारी उन सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की स्पष्ट प्रतिक्रिया है, जिनमें भाजपा के लिए भारी हार की भविष्यवाणी की गई है." वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में चुनाव आ रहे हैं. जहां भी चुनाव होंगे, वहां ईडी की छापेमारी होगी. आज भूपेश बघेल का जन्मदिन है, इसलिए ईडी ने उन्हें जन्मदिन का उपहार दिया है." हालांकि इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से पलटवार भी किया गया और सीएम बघेल पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया.

  • Strongly condemn the ED raids on the staff members of Chhattisgarh CM Sh. @bhupeshbaghel ji. Completely out of the race in the upcoming elections, the BJP is trying its dirtiest tricks to intimidate and rattle the Congress.

    However, we have the support of 3 crore Chhattisgarhis…

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखलाई कर अपने फ्रंटल ED से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके OSD सहित करीबियों के यहाँ रेड करा रही है.

    हमारी सरकार ने लोकहित के काम किए हैं और जनता का आशीर्वाद साथ है.

    मोदी जी आप नाहक कोशिश कर रहे हैं. @bhupeshbaghel जी को आप डरा नहीं सकते

    — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है।

    पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।

    कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता। https://t.co/H98WlvbAHg

    — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • तोला जन्मदिन के बधई!
    पर तैं ए बता काबर करथस भ्रष्टाचारी मन के अगुवाई! https://t.co/GkNrd5oKtt

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी की छापेमारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन: रायपुर में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर सुबह से चल रही ईडी की दबिश चल रही है. इसके खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विनोद वर्मा के घर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सीएम बघेल के जन्मदिन का केक लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि दोपहर बाद तक ईडी विनोद वर्मा के घर ईडी का कार्रवाई चलती रही.

भ्रष्टाचार करो आप और छापा का आरोप भाजपा पर लगाओ-अमित साहू: ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीएम और गृहमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों को निराधार बताया. अमित साहू ने कहा कि, "मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बयान दिया है कि भाजपा वालों ने ईडी भेजा. आप भ्रष्टाचार करेंगे, आपकी उपसचिव और एसआईएस पहले से जेल में हैं. आज मुख्यमंत्री निवास का कुनबा भी ईडी के रडार पर आ गया. आपको किसने कहा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करो.

सीएम के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ की जनता ने तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत से आपको सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए दिया. लेकिन आप छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और वह आपको बख्शेगी नहीं. बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करिए, जनता के हित में कम करिए. जनता भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है. -अमित साहू, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

कांग्रेस पहले भी चुनावी राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाती रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं भाजपा ने भी इस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप

रायपुर: छ्त्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर ईडी की एंट्री हुई है. बुधवार को सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी. ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के पुराना भिलाई स्थित घर पर भी ईडी की टीम जांच पड़ताल कर रही है. कांग्रेस ने भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा चुनाव 2023 में संभावित हार को लेकर उसकी बौखलाहट बताया. ईडी छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन फंड में अनियमितता और ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है. ईडी कार्रवाई का यूथ कांग्रेस ने विरोध करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जामकर नारेबाजी की.

कांग्रेस का भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप

'हार चुकी है भाजपा, ईडी आईटी लड़ रहे चुनाव': चुनाव के मद्देनजर ईडी की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है और इसी कारण से ईडी आईटी से यह लोग चुनाव लड़ रहे हैं. उनको ठेका दे दिया गया है. वह निम्न से निम्न स्तर तक उतर आए हैं. अभी तो और होगा. जो जानकारी मिल रही है, उसमें अभी ईडी आई है, उसके बाद आईटी के 200 से 300 लोगों की टीम आने वाली है. वह घर घर में छापा डालेंगे, गली-गली गांव गांव में जाएंगे. इसका मतलब यह है भारतीय जनता पार्टी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है.

सीएम बघेल का तंज, जन्मदिन पर पीएम और गृहमंत्री ने दिया बढ़ियां गिफ्ट: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "जब हमारे कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन हुआ था, जो लोग व्यवस्था में लगे थे, उन सब के घर में छापे पड़े. चाहे रामगोपाल अग्रवाल हों, गिरीश देवांगन हों. वह लगातार चलता रहा, जब तक हमारा सम्मेलन चला. आज मेरे जन्मदिन के दिन मेरे क्षेत्र में जो ओएसडी काम देख रहे हैं, उनके घर में छापा पड़ा. मेरे पारिवारिक मित्र हैं, मेरे सलाहकार हैं, उनके यहां छापा पड़ा. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तरफ से इससे बढ़िया गिफ्ट और क्या हो सकता है."

  • आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!

    मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 साल के कुशासन को हमारे साथियों ने उखाड़ फेंका और 15 सीट में समेट दिया. अब उसके बावजूद भी यह लोग टारगेट कर रहे हैं. अगर इसी तरह से इनकी गतिविधि रहेगी तो 15 सीट भी इनको नसीब नहीं होगी. यह केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि इसका प्रभाव पूरे देश भर में पड़ेगा और 2024 में भी पड़ेगा. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

सीएम बघेल बोले-रावण का भी नहीं टिका घमंड: सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर अहंकारी में चूर होने का आरोप लगाया. सीएम बघेल ने कहा कि, "यह न समझें कि सत्ता में बैठे हैं तो जिंदगी भर सत्ता में रहेंगे. क्योंकि जब रावण का घमंड नहीं टिका तो बाकी लोगों की क्या बिसात. अति का अंत होता है. यहां छत्तीसगढ़ में यह अति कर चुके हैं. जनता देख रही है और जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. यह इन एजेंसियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मुगालते में हैं. छत्तीसगढ़ की जनता प्रजातांत्रिक व्यवस्था में बहुत आस्था रखती है. जो लोग प्रजातंत्र की भावनाओं को कुचलना चाहते हैं, उसका जवाब नवंबर में जो मतदान होगा और दिसंबर में काउंटिंग होगा, उसमें मिल जाएगा.

विपक्षी सरकारों को डिस्टर्ब करने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: कांग्रेस ने सीएम बघेल के करीबियों पर ईडी की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्यों में विपक्षी सरकारों को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ये अच्छे से जान गई है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 वो हार रही है. उसके पास कांग्रेस से लड़ने का कोई रास्त नहीं है, इसलिए ईडी को आगे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी सचिव चंदन यादव के मुताबिक ईडी छापे भाजपा की ओछी राजनीति की निशानी है. इसी तरह के छापे फरवरी में भी हुए थे.

इस तरह की डराने धमकाने वाली रणनीति का कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. हमने पिछले पांच वर्षों में अपने वादे निभाए हैं और राज्य का विकास किया है. लोगों को हमारा काम पसंद आया है और वे हमारा समर्थन कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाएगी. लोगों ने भाजपा की चाल को देख लिया है. -चंदन यादव, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एआईसीसी सचिव

Devendra Yadav targets BJP: ईडी की कार्रवाई पर बोले देवेंद्र यादव- मैं डरता नहीं क्योंकि मैं सच हूं, बीजेपी बोली-सच और झूठ आएगा सामने
ED Raids in Chhattisgarh: महादेव एप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लोगों के घर ईडी की छापेमारी
ED Reaches High Court: बघेल सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ईडी, घोटाले के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

ईडी की काईवाई को लेकर ट्विटर पर सियासी संग्राम: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर देशभर के प्रमुख कांग्रेसी नेता मुखर हैं. भाजपा पर आरोपों की बौछार करते हुए घटिया राजनीति तक करार दे रहे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिखा कि, "भाजपा कांग्रेस को डराने के लिए अपनी गंदी चालें अपना रही है. ऐसी घटिया रणनीति काम नहीं करेगी. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, "छत्तीसगढ़ में चल रही ईडी की छापेमारी उन सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की स्पष्ट प्रतिक्रिया है, जिनमें भाजपा के लिए भारी हार की भविष्यवाणी की गई है." वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में चुनाव आ रहे हैं. जहां भी चुनाव होंगे, वहां ईडी की छापेमारी होगी. आज भूपेश बघेल का जन्मदिन है, इसलिए ईडी ने उन्हें जन्मदिन का उपहार दिया है." हालांकि इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर से पलटवार भी किया गया और सीएम बघेल पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया.

  • Strongly condemn the ED raids on the staff members of Chhattisgarh CM Sh. @bhupeshbaghel ji. Completely out of the race in the upcoming elections, the BJP is trying its dirtiest tricks to intimidate and rattle the Congress.

    However, we have the support of 3 crore Chhattisgarhis…

    — K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • भाजपा छत्तीसगढ़ में आगामी हार से बौखलाई कर अपने फ्रंटल ED से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, उनके OSD सहित करीबियों के यहाँ रेड करा रही है.

    हमारी सरकार ने लोकहित के काम किए हैं और जनता का आशीर्वाद साथ है.

    मोदी जी आप नाहक कोशिश कर रहे हैं. @bhupeshbaghel जी को आप डरा नहीं सकते

    — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है।

    पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।

    कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता। https://t.co/H98WlvbAHg

    — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • तोला जन्मदिन के बधई!
    पर तैं ए बता काबर करथस भ्रष्टाचारी मन के अगुवाई! https://t.co/GkNrd5oKtt

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी की छापेमारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन: रायपुर में सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर सुबह से चल रही ईडी की दबिश चल रही है. इसके खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता विनोद वर्मा के घर के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सीएम बघेल के जन्मदिन का केक लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि दोपहर बाद तक ईडी विनोद वर्मा के घर ईडी का कार्रवाई चलती रही.

भ्रष्टाचार करो आप और छापा का आरोप भाजपा पर लगाओ-अमित साहू: ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीएम और गृहमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों को निराधार बताया. अमित साहू ने कहा कि, "मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बयान दिया है कि भाजपा वालों ने ईडी भेजा. आप भ्रष्टाचार करेंगे, आपकी उपसचिव और एसआईएस पहले से जेल में हैं. आज मुख्यमंत्री निवास का कुनबा भी ईडी के रडार पर आ गया. आपको किसने कहा छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करो.

सीएम के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ की जनता ने तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत से आपको सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए दिया. लेकिन आप छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है और वह आपको बख्शेगी नहीं. बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करिए, जनता के हित में कम करिए. जनता भाजपा की सरकार बनाने के लिए आतुर है. -अमित साहू, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

कांग्रेस पहले भी चुनावी राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाती रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं भाजपा ने भी इस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Aug 23, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.