ETV Bharat / bharat

पूजा सिंघल मामलाः झारखंड और बिहार में 7 जगहों पर ईडी की छापेमारी - रांची न्यूज

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से जुड़े मामले को लेकर ईडी फिर छापेमारी कर रही है. झारखंड और बिहार में कुल 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

ed raid in jharkhand and bihar in puja singhal case
ed raid in jharkhand and bihar in puja singhal case
author img

By

Published : May 24, 2022, 9:11 AM IST

Updated : May 24, 2022, 2:09 PM IST

रांचीः झारखंड और बिहार में सात जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छापेमारी कर रही है. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से मामला जुड़ा है. रांची में कुल 6 जगहों पर जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है.

ईडी की टीम राजधानी रांची में विशाल चौधरी नामक एक शख्स के यहां छापेमारी कर रही है. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 6 में विशाल चौधरी का आलीशान घर है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक पैसों को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ रेड कर रही है. पूरा मामला पूजा सिंघल प्रकरण से जुड़ा हुआ है.

ईडी की छापेमारी

वहीं एकबार फिर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आज की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं, आज जो छापा चल रहा है ईडी का वह झा जी और चौधरी जी पर चल रहा है, जो झारखंड के किसी राजा के यहां धन पहुंचाने के बिचौलिये थे.

  • देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा “ के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांचीः झारखंड और बिहार में सात जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छापेमारी कर रही है. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से मामला जुड़ा है. रांची में कुल 6 जगहों पर जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है.

ईडी की टीम राजधानी रांची में विशाल चौधरी नामक एक शख्स के यहां छापेमारी कर रही है. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 6 में विशाल चौधरी का आलीशान घर है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक पैसों को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ रेड कर रही है. पूरा मामला पूजा सिंघल प्रकरण से जुड़ा हुआ है.

ईडी की छापेमारी

वहीं एकबार फिर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आज की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं, आज जो छापा चल रहा है ईडी का वह झा जी और चौधरी जी पर चल रहा है, जो झारखंड के किसी राजा के यहां धन पहुंचाने के बिचौलिये थे.

  • देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा “ के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे

    — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 24, 2022, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.