रांचीः झारखंड और बिहार में सात जगहों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी छापेमारी कर रही है. निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और माइनिंग घोटाला से मामला जुड़ा है. रांची में कुल 6 जगहों पर जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जगह पर छापेमारी की जा रही है.
ईडी की टीम राजधानी रांची में विशाल चौधरी नामक एक शख्स के यहां छापेमारी कर रही है. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 6 में विशाल चौधरी का आलीशान घर है. विशाल चौधरी के बारे में बताया जा रहा है कि वह कई आईएएस अफसरों का बेहद करीबी है. वो ब्लैक पैसों को व्हाइट करने का काम किया करता था. ईडी की टीम फिलहाल विशाल चौधरी और उसके कई करीबियों के यहां एक साथ रेड कर रही है. पूरा मामला पूजा सिंघल प्रकरण से जुड़ा हुआ है.
वहीं एकबार फिर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आज की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं, आज जो छापा चल रहा है ईडी का वह झा जी और चौधरी जी पर चल रहा है, जो झारखंड के किसी राजा के यहां धन पहुंचाने के बिचौलिये थे.
-
देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा “ के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा “ के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी “राजा “ के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 24, 2022