ETV Bharat / bharat

मनी लांड्रिंग मामला : ED ने आजम खान से दूसरे दिन भी की पूछताछ - आजम खान से दूसरे दिन भी की पूछताछ

सपा सांसद आजम खान पर मनी लॉड्रिंग केस को लेकर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी ED की दो सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल आकर रामपुर सांसद से पूछताछ की.

आजम
आजम
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:04 AM IST

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को भी मनी लांड्रिंग मामले में सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से साढ़े चार घंटे पूछताछ की. बता दें कि 20 से 24 सितंबर तक आजम खान से कई और चक्रों में पूछताछ होनी है. इस बार पूछताछ को गोपनीय ही रखा गया. इससे पूर्व सोमवार को भी ED की टीम ने कई घंटो तक आजम खान से पूछताछ की थी. सूत्रों की मानें तो बुधवार को टीम पूछताछ के लिए फिर सीतापुर जेल जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर चंदन पोगलिया और असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी दोपहर करीब 12 बजे सीतापुर जेल पहुंचे. सूत्रों की मानें तो टीम ने अपने वाहनों को जेल से दूर ही खड़ा करवा दिया और पैदल जेल पहुंचे.

सीतापुर जिला जेल अधीक्षक ने दोनों जांच अधिकारियों को रामपुर के सपा सांसद आजम खान की विशेष तन्हाई बैरक में पहुंचाया. जांच अफसरों ने बैरक में मौजूद आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को दूसरे बैरक में शिफ्ट करा दिया और फिर जेल में बंद 72 वर्षीय आजम खान से पूछताछ शुरू की. मनी लांड्रिंग में जुड़े मामले में पूछताछ का क्रम 4 घंटे तक चला. इस दौरान तन्हाई बैरक में किसी को जाने की अनुमति नहीं मिली. विवेचक पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा शाम करीब साढ़े चार बजे तक पूछताछ की गई. इसके बाद टीम जेल से बाहर आई और लखनऊ लौट गई.

ईडी के अफसरों ने पुष्टि की है कि आजम खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह जवाब देने में थोड़ा समय ले रहे थे. टीम ने अब्दुल्ला से भी कुछ समय बात की, लेकिन उनसे ज्यादा सवाल-जवाब नहीं किया गया.

बता दें कि आजम खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर भी कई मामलों में केस दर्ज हैं. जमीन हड़पने, फर्जी कागजात बनवाने समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में उनपर वाद लंबित हैं. लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में जब आजम खान की तबीयत बिगड़ी थी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, हालांकि स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बीते साल दिसंबर में ही आजम खान की पत्नी तंजीम को जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आई थीं.

पढ़ें - राजनीतिक दलों को अपराधियों को टिकट नहीं देने का निर्णय लेना चाहिए : हाईकोर्ट

साल 2019 में ईडी ने 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद जांच शुरू की थी. अब ईडी को कोर्ट से आजम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है, कोर्ट की परमिशन मिलते ही ईडी की टीम सोमवार अपराह्न आजम खान से पूछताछ के लिए पहुंची थी. आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जौहर विश्वविद्यालय बनवाने के दौरान आजम खान ने किसानों की जमीन हड़प ली और अवैध रूप से सरकारी जमीन को भी कब्जाया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी बनाने में उन्होंने सरकारी पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल भी किया है. ईडी ने सरकारी बही खाते और पूर्व मंत्री के बैंक स्टेटमेंट का मिलान भी कराया.

बता दें कि बांदा जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के लिए ईडी की टीम बहुत जल्द रवाना होगी. ईडी की टीम मुख्तार और अतीक से पूछताछ करेगी. ईडी की टीम ने इन दोनों से पूछताछ के लिए करीब 50-50 सवालों की फेरहिस्त तैयार की है. पूछताछ के दौरान उनके बयानों के मिलान के लिए अफसरों ने दस्तावेज भी तैयार किए हैं.

लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन मंगलवार को भी मनी लांड्रिंग मामले में सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से साढ़े चार घंटे पूछताछ की. बता दें कि 20 से 24 सितंबर तक आजम खान से कई और चक्रों में पूछताछ होनी है. इस बार पूछताछ को गोपनीय ही रखा गया. इससे पूर्व सोमवार को भी ED की टीम ने कई घंटो तक आजम खान से पूछताछ की थी. सूत्रों की मानें तो बुधवार को टीम पूछताछ के लिए फिर सीतापुर जेल जा सकती है.

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर चंदन पोगलिया और असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज कुमार त्रिपाठी दोपहर करीब 12 बजे सीतापुर जेल पहुंचे. सूत्रों की मानें तो टीम ने अपने वाहनों को जेल से दूर ही खड़ा करवा दिया और पैदल जेल पहुंचे.

सीतापुर जिला जेल अधीक्षक ने दोनों जांच अधिकारियों को रामपुर के सपा सांसद आजम खान की विशेष तन्हाई बैरक में पहुंचाया. जांच अफसरों ने बैरक में मौजूद आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को दूसरे बैरक में शिफ्ट करा दिया और फिर जेल में बंद 72 वर्षीय आजम खान से पूछताछ शुरू की. मनी लांड्रिंग में जुड़े मामले में पूछताछ का क्रम 4 घंटे तक चला. इस दौरान तन्हाई बैरक में किसी को जाने की अनुमति नहीं मिली. विवेचक पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा शाम करीब साढ़े चार बजे तक पूछताछ की गई. इसके बाद टीम जेल से बाहर आई और लखनऊ लौट गई.

ईडी के अफसरों ने पुष्टि की है कि आजम खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वह जवाब देने में थोड़ा समय ले रहे थे. टीम ने अब्दुल्ला से भी कुछ समय बात की, लेकिन उनसे ज्यादा सवाल-जवाब नहीं किया गया.

बता दें कि आजम खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर भी कई मामलों में केस दर्ज हैं. जमीन हड़पने, फर्जी कागजात बनवाने समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में उनपर वाद लंबित हैं. लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद हैं. हाल ही में जब आजम खान की तबीयत बिगड़ी थी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था, हालांकि स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. बीते साल दिसंबर में ही आजम खान की पत्नी तंजीम को जमानत मिली थी और वह जेल से बाहर आई थीं.

पढ़ें - राजनीतिक दलों को अपराधियों को टिकट नहीं देने का निर्णय लेना चाहिए : हाईकोर्ट

साल 2019 में ईडी ने 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद जांच शुरू की थी. अब ईडी को कोर्ट से आजम को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मिल गई है, कोर्ट की परमिशन मिलते ही ईडी की टीम सोमवार अपराह्न आजम खान से पूछताछ के लिए पहुंची थी. आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में जौहर विश्वविद्यालय बनवाने के दौरान आजम खान ने किसानों की जमीन हड़प ली और अवैध रूप से सरकारी जमीन को भी कब्जाया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी बनाने में उन्होंने सरकारी पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल भी किया है. ईडी ने सरकारी बही खाते और पूर्व मंत्री के बैंक स्टेटमेंट का मिलान भी कराया.

बता दें कि बांदा जिला जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के लिए ईडी की टीम बहुत जल्द रवाना होगी. ईडी की टीम मुख्तार और अतीक से पूछताछ करेगी. ईडी की टीम ने इन दोनों से पूछताछ के लिए करीब 50-50 सवालों की फेरहिस्त तैयार की है. पूछताछ के दौरान उनके बयानों के मिलान के लिए अफसरों ने दस्तावेज भी तैयार किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.