ETV Bharat / bharat

ईडी ने हिमाचल के ऊना में 35 करोड़ रुपये के अवैध खनन का पता लगाया - ED

ईडी (ED) ने हिमाचल प्रदेश के ऊन जिले में अवैध खनन का पता लगाया है. इस संबंध में जांच ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ आरोपियों के पास से कई अहम दस्तावेज के साथ ही 15.37 लाख रुपये कैश जब्त किए गए हैं.

ED
ईडी
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कुछ 'स्टोन क्रेशर' और संबंधित इकाइयों ने 35 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने अवैध गतिविधियों में कथित रूप से शामिल कुछ आरोपियों के खिलाफ हाल ही में छापेमारी की और ठोस दस्तावेज तथा बिना हिसाब-किताब के 15.37 लाख रुपये जब्त किए.

  • Enforcement Directorate (ED) has conducted searches at the premises of Lakhwinder Singh Stone Crushers, Manav Khanna, Neeraj Prabhakar, Vishal and others at Una, Mohali, Panchkula and other places in connection with illegal mining in Una district of Himachal Pradesh: ED pic.twitter.com/jLnht1s7of

    — ANI (@ANI) September 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी ने बताया कि स्वान नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ऊना, मोहाली (पंजाब) और पंचकुला (हरियाणा) में लखविंदर सिंह स्टोन क्रैशर, मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ ​​विक्की और अन्य के परिसरों में छापे मारे गए. एजेंसी ने कहा कि ऊना में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था. इसमें नदी के तल से रेत के अवैध खनन के साथ ही खदानों से पत्थरों का खनन भी शामिल था.

बयान के अनुसार, अवैध खनन के कारण राज्य सरकार को हुए नुकसान के साथ ही पर्यावरणीय मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण 'बड़े पैमाने पर पर्यावरणीय क्षति' भी हुई है. ईडी ने कहा कि नुकसान और अवैध खनन की मात्रा का भौतिक रूप से पता लगाने के लिए इन खानों का संयुक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है. ऊना पुलिस द्वारा पिछले साल दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का मामला बनता है. एजेंसी ने कहा कि विभिन्न दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 35 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध खनन किया गया है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंडः UP के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ED की कार्रवाई, ₹200 करोड़ की संपत्ति अटैच

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कुछ 'स्टोन क्रेशर' और संबंधित इकाइयों ने 35 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने अवैध गतिविधियों में कथित रूप से शामिल कुछ आरोपियों के खिलाफ हाल ही में छापेमारी की और ठोस दस्तावेज तथा बिना हिसाब-किताब के 15.37 लाख रुपये जब्त किए.

  • Enforcement Directorate (ED) has conducted searches at the premises of Lakhwinder Singh Stone Crushers, Manav Khanna, Neeraj Prabhakar, Vishal and others at Una, Mohali, Panchkula and other places in connection with illegal mining in Una district of Himachal Pradesh: ED pic.twitter.com/jLnht1s7of

    — ANI (@ANI) September 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एजेंसी ने बताया कि स्वान नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ऊना, मोहाली (पंजाब) और पंचकुला (हरियाणा) में लखविंदर सिंह स्टोन क्रैशर, मानव खन्ना, नीरज प्रभाकर, विशाल उर्फ ​​विक्की और अन्य के परिसरों में छापे मारे गए. एजेंसी ने कहा कि ऊना में विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था. इसमें नदी के तल से रेत के अवैध खनन के साथ ही खदानों से पत्थरों का खनन भी शामिल था.

बयान के अनुसार, अवैध खनन के कारण राज्य सरकार को हुए नुकसान के साथ ही पर्यावरणीय मानदंडों का पालन नहीं करने के कारण 'बड़े पैमाने पर पर्यावरणीय क्षति' भी हुई है. ईडी ने कहा कि नुकसान और अवैध खनन की मात्रा का भौतिक रूप से पता लगाने के लिए इन खानों का संयुक्त सर्वेक्षण किया जा रहा है. ऊना पुलिस द्वारा पिछले साल दर्ज की गई एक प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन का मामला बनता है. एजेंसी ने कहा कि विभिन्न दस्तावेजों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 35 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध खनन किया गया है.

ये भी पढ़ें - उत्तराखंडः UP के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ED की कार्रवाई, ₹200 करोड़ की संपत्ति अटैच

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.