नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान सभी राज्यों में स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात तैनात होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि जरूरी पड़ने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेज सकता है.
उन्होंने कहा कि विवेक दुबे को पश्चिम बंगाल, दीपक मिश्रा को केरल, धर्मेंद्र कुमार को तमिलनाडु में पुलिस ऑब्जर्वर बनाकर भेजा जा रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि विशेष व्यय प्रेक्षकों में मुरली कुमार (पश्चिम बंगाल) मधुमालती बालनऋष्णम (Madhumalati Balanrishnam) (तमिलनाडु), नीमा निगम (असम) और पुष्पेंद्र पुनिया (केरल) शामिल हैं.
सुनील अरोड़ा ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग दो विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा, जरूरत पड़ने पर तीसरे पर्यवेक्षक को भी भेजा जा सकता है.
पढ़ें- महासमर 2021 : जानिए, पिछले चुनाव में पार्टियों की स्थिति
उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान आवश्यक केंद्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. संवेदनशील, अति संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की गयी है और अग्रिम तैनाती पहले ही की जा चुकी है.
पांच राज्यों में मतदान की तारीखें-