नई दिल्ली : गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव को 51 अधिकारियों को उनके संबंधित मुख्यालय में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है. आयोग ने मुख्य सचिव ने इस बारे में कल शाम 4 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट देने को कहा है. इन 51 अधिकारियों की लिस्ट में छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) से अधिकारियों के ट्रांसफर पर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने में विफल रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद आयोग के निर्देश पर राज्य में विभिन्न ग्रेड और सेवाओं के 900 से अधिक अधिकारियों का तबादला किया गया था और इसकी रिपोर्ट मुख्य सचिव की तरफ से भेजी जा चुकी है.
सूत्रों ने बताया कि हालांकि चुनाव आयोग ने पाया है कि उसके बताए 51 अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाना बाकी है. इस पर चुनाव आयोग ने इन 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित सभी 51 अधिकारियों को संबंधित मुख्यालयों को रिपोर्ट करने निर्देश दिया है और गुरुवार शाम 4 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि इन 6 आईपीएस अधिकारियों हर्षद पटेल, डीसीपी, कंट्रोल रूम; मुकेश पटेल, डीसीपी, जोन 4; भक्ति ठाकर, डीसीपी (ट्रैफिक); प्रेमवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), और एजी चौहान, एसीपी (ट्रैफिक) शामिल हैं. ये 5 आईपीएस अधिकारी फिलहाल अहमदाबाद में तैनात हैं, जबकि छठे अधिकारी रूपक सोलंकी, डीसीपी क्राइम, सूरत में तैनात हैं.
गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2023 को समाप्त होगा. इसी सिलसिले में गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारती के साथ चुनाव आयोग की एक टीम ने पिछले महीने जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी.
ये भी पढ़ें - भाजपा ने निर्वाचन आयोग से उपचुनावों में ओडिशा, तेलंगाना में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की
(ANI)