ETV Bharat / bharat

EC से मंजूरी : शिंदे गुट को मिला दो तलवारें एक ढाल चुनाव चिह्न - EC allots Two Swords and Shield symbol

चुनाव आयोग ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) धड़े को दो तलवारें और ढाल चुनाव चिह्न आवंटित किया है (EC allots Two Swords and Shield symbol to Eknath Shinde faction). इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट को 'ज्वलंत मशाल' चुनाव चिह्न मिला था. शिंदे ने कहा कि नया चुनाव चिह्न छत्रपति शिवाजी और पुरानी शिवसेना का प्रतीक है.

ED allots Two Swords and Shield symbol to Eknath Shinde faction
एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई: शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने भारत के चुनाव आयोग (election Commission) दो तलवारें एक ढाल का चुनाव चिह्न आवंटित किया है (EC allots Two Swords and Shield symbol to Eknath Shinde faction). महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अपने धड़े को 'दो तलवारें और एक ढाल' चुनाव चिह्न आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया और कहा कि यह चिह्न छत्रपति शिवाजी महाराज और पुरानी शिवसेना से भी जुड़ा है. शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव चिह्न के लिए उनका पहला विकल्प 'सूर्य' था.

  • Election Commission of India allots the 'Two Swords & Shield symbol' to Eknath Shinde faction of Shiv Sena; they were allotted the name 'Balasahebanchi ShivSena' yesterday. pic.twitter.com/2Xi2C5TS4T

    — ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'बालासाहेबंची शिवसेना आम लोगों की शिवसेना है. हम निर्वाचन आयोग के इस फैसले को स्वीकार करते हैं. हमने 'सूर्य' चिह्न को प्राथमिकता दी थी, लेकिन उसने तलवार और ढाल को मंजूरी दी. यह पुरानी शिवसेना का चुनाव चिह्न था. यह एक महाराष्ट्रियन प्रतीक है. यह छत्रपति शिवाजी और उनके सैनिकों का प्रतीक है.' बाल ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी और 1967-68 के निकाय चुनावों में मुंबई और अन्य जगहों पर उसका चुनाव चिह्न 'दो तलवारें और एक ढाल' था.

आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 'मशाल. चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उद्धव ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम आवंटित किया. वहीं एकनाथ शिंदे के गुट को 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम आवंटित किया है. शिंदे धड़े की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा कि नया चुनाव चिह्न 'छत्रपति शिवाजी का आशीर्वाद' है और यह 'बुरी ताकतोंट को पराजित करेगा.

दरअसल पार्टी में चल रहे विवाद के चलते चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को शिवसेना का तीर-कमान का चुनाव चिह्न फ्रीज कर दिया था. आयोग ने आगामी 3 नवंबर को अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में दोनों दलों पर पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न 'तीर-कमान' का उपयोग करने पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि शिवसेना में चुनाव चिह्न की लड़ाई तब शुरू हुई जब शिंदे गुट ने बगावत कर दिया. इसके बाद एमवीए गठबंधन सरकार चली गई. एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम हैं और देवेंद्र फडणवीस उनके डिप्टी. उद्धव खेमे के नेतृत्व वाला गुट शिंदे पर विश्वासघात का आरोप लगा रहा है.

पढ़ें- सूर्य, ढाल तलवार और पीपल का पेड़ में से एक हो निशान, शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को दिया विकल्प

नई दिल्ली/मुंबई: शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने भारत के चुनाव आयोग (election Commission) दो तलवारें एक ढाल का चुनाव चिह्न आवंटित किया है (EC allots Two Swords and Shield symbol to Eknath Shinde faction). महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के अपने धड़े को 'दो तलवारें और एक ढाल' चुनाव चिह्न आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले का मंगलवार को स्वागत किया और कहा कि यह चिह्न छत्रपति शिवाजी महाराज और पुरानी शिवसेना से भी जुड़ा है. शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव चिह्न के लिए उनका पहला विकल्प 'सूर्य' था.

  • Election Commission of India allots the 'Two Swords & Shield symbol' to Eknath Shinde faction of Shiv Sena; they were allotted the name 'Balasahebanchi ShivSena' yesterday. pic.twitter.com/2Xi2C5TS4T

    — ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'बालासाहेबंची शिवसेना आम लोगों की शिवसेना है. हम निर्वाचन आयोग के इस फैसले को स्वीकार करते हैं. हमने 'सूर्य' चिह्न को प्राथमिकता दी थी, लेकिन उसने तलवार और ढाल को मंजूरी दी. यह पुरानी शिवसेना का चुनाव चिह्न था. यह एक महाराष्ट्रियन प्रतीक है. यह छत्रपति शिवाजी और उनके सैनिकों का प्रतीक है.' बाल ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी और 1967-68 के निकाय चुनावों में मुंबई और अन्य जगहों पर उसका चुनाव चिह्न 'दो तलवारें और एक ढाल' था.

आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 'मशाल. चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उद्धव ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम आवंटित किया. वहीं एकनाथ शिंदे के गुट को 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम आवंटित किया है. शिंदे धड़े की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा कि नया चुनाव चिह्न 'छत्रपति शिवाजी का आशीर्वाद' है और यह 'बुरी ताकतोंट को पराजित करेगा.

दरअसल पार्टी में चल रहे विवाद के चलते चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को शिवसेना का तीर-कमान का चुनाव चिह्न फ्रीज कर दिया था. आयोग ने आगामी 3 नवंबर को अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में दोनों दलों पर पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न 'तीर-कमान' का उपयोग करने पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि शिवसेना में चुनाव चिह्न की लड़ाई तब शुरू हुई जब शिंदे गुट ने बगावत कर दिया. इसके बाद एमवीए गठबंधन सरकार चली गई. एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के सीएम हैं और देवेंद्र फडणवीस उनके डिप्टी. उद्धव खेमे के नेतृत्व वाला गुट शिंदे पर विश्वासघात का आरोप लगा रहा है.

पढ़ें- सूर्य, ढाल तलवार और पीपल का पेड़ में से एक हो निशान, शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को दिया विकल्प

Last Updated : Oct 11, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.