नई दिल्ली/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर घाटी में शाम करीब 7.59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा है. इसके साथ-साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं. कहीं से भी जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.
-
Earthquake tremors felt in Delhi and adjacent areas. pic.twitter.com/vm0omiDObG
— ANI (@ANI) January 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake tremors felt in Delhi and adjacent areas. pic.twitter.com/vm0omiDObG
— ANI (@ANI) January 5, 2023Earthquake tremors felt in Delhi and adjacent areas. pic.twitter.com/vm0omiDObG
— ANI (@ANI) January 5, 2023
बताया जाता है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में और जमीन के अंदर 189 किलोमीटर की गहराई पर था. कश्मीर में भूकंप के झटके सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में महसूस किए गए. बता दें कि रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते. वहीं रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में प्रतिदिन दर्ज किए जाते हैं.
इसी प्रकार 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है. इस तरह के भूकंप भी प्रतिदिन 1,000 आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर लोग महसूस नहीं कर पाते हैं. जबकि बहुत ही लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जिन्हें एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं. इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है.
ये भी पढ़ें- Earthquake in haryana: नए साल पर हिली हरियाणा की धरती, झज्जर में महसूस किए गए भूकंप के झटके