कच्छ: गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जिले में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार कच्छ में छोटे भूकंपों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पूर्वी कच्छ के धोलावीरा के पास 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. पूर्वी कच्छ के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का झटके शुक्रवार सुबह 9:38 बजे दर्ज किए गए.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 9:38 बजे कच्छ के भचाऊ, दुधई और रापर इलाकों में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का झटका विश्व धरोहर धोलावीरा से 59 किमी दूर उत्तर-पूर्व में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि कच्छ के वागड़ क्षेत्र में फॉल्ट लाइन पर अक्सर भूकंप के झटके दर्ज किए जाते हैं. भचाऊ, दुधई और धोलावीरा के पास फॉल्ट लाइन हाल ही में सक्रिय हुई है.
पूर्वी कच्छ के वागड़ क्षेत्र में भूकंप फॉल्ट लाइन पर अक्सर 1.5 से 4.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए हैं. खासकर भचाऊ, रापर, दुधई के आसपास अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं. जबकि पश्चिमी कच्छ में भूकंप के झटके कम ही दर्ज किए जाते हैं. वागड़ इलाके में शुक्रवार सुबह लोगों को फिर भूकंप का झटका महसूस हुआ. पश्चिमी कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी झटके महसूस किए गए.
बता दें कि 2001 में कच्छ में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से खासकर वागड़ फॉल्ट लाइन पर छोटे-बड़े झटके दर्ज किए जा रहे हैं. अभी भी छोटे-बड़े भूकंप के झटकों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ समय से फॉल्ट लाइन एक्टिवेशन के आसपास भूकंप दर्ज किए जा रहे हैं. बार-बार आ रहे हल्के झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.