हिंगोली: महाराष्ट्र के हिंगोली में इलाके में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता कम थी. इस आपदा से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर अभी तक नहीं है. भूकंप से इलाके के लोग घबरा गए. हलांकि, इसकी तीव्रता कम होने के चलते बहुत से लोगों को महसूस भी नहीं हुआ.
-
An earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter scale hit Hingoli, Maharashtra at 5:09 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/OPsceoqIJw
— ANI (@ANI) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter scale hit Hingoli, Maharashtra at 5:09 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/OPsceoqIJw
— ANI (@ANI) November 20, 2023An earthquake of Magnitude 3.5 on the Richter scale hit Hingoli, Maharashtra at 5:09 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/OPsceoqIJw
— ANI (@ANI) November 20, 2023
जानकारी के अनुसार आज सबह सुबह 5.09 महाराष्ट्र के हिंगोली क्षेत्र में भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की तहत से 5 किमी की गहराई में था. सुबह के समय अधिकांश लोगों के सोए होने के चलते भूकंप महसूस नहीं हुआ. हालांकि कुछ लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. कुछ लोग डरकर घर से बाहर निकल गए.
ये भी पढ़ें- उत्तर भारत में फिर डोली धरती, भूकंप का केंद्र नेपाल का जाजरकोट
बता दें कि उत्तर भारत में इस महीने के पहले हफ्ते में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दरअसल भूकंप नेपाल मे आया था. इसका असर उतर भारत में भी देखा गया. नेपाल में तीन नवंबर को भीषण भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई थी. इस भूकंप के चलते नेपाल में बड़ी तबाही देखी गई. इस भूकंप के चलते नेपाल में 150 से अधिक लोगों की जान चली गई जबकि 250 से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप के चलते सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र नेपाल के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिले रहे थे.