देहरादून : उत्तराखंड में उत्तरकाशी से 23 किलोमीटर दूर पूर्व में देर रात 1.28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई. भूकंप से किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
इससे पहले उत्तराखंड में 23 मई को रात 12 बजे के बाद चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 43 किलोमीटर की दूर बताया गया था. भूकंप के झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए थे. वहीं मसूरी में भी लोगों को घरों की चीजें हिलती हुई दिखीं थीं.