बेंगलुरु : कर्नाटक के गुलबर्गा में रविवार सुबह 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है. केएसएनडीएमसी ने बताया कि इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को किसी प्रकार की क्षति नहीं होती है हालांकि स्थानीय स्तर पर हल्का झटका महसूस किया जा सकता है. इससे किसी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि तीव्रता बेहद कम है, जो विनाशकारी नहीं है.
एक अक्टूबर और पांच अक्टूबर को विजयपुरा में बसवकल्याण के पास 2.5 से 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यह स्थान लातूर और किल्लारी के निकट है, जहां सितंबर 1993 में जबरदस्त भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें - लेह में आधी रात भूकंप का झटका, म्यांमार में भी हिली धरती
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन ने बताया कि भूकंप के कई कारक हो सकते हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये बेहद हल्के झटके थे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों पर बहुत जल्द प्रमुख भूवैज्ञानिकों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.
खनिज प्रशासन की उप निदेशक डॉ लक्षअम्मा ने कहा कि भूकंप के बाद से अधिकारी सतर्क हैं. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, 'केएसडीएमए के अधिकारी पहले से ही इस मुद्दे पर सतर्क हैं और घटना का अध्ययन कर रहे हैं.'