ETV Bharat / bharat

MP: कुबेरेश्वर धाम में चमत्कारी बताकर बेच डाली मिट्टी, प्रदीप मिश्रा का रिएक्शन हैरान कर देने वाला - Soil being sold from Kubereshwar Dham

कुबेरेश्वर धाम में सात दिन तक चली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में जितनी तेजी से आस्था और भक्ति की गंगा बही. उतनी ही रफ्तार से कमाई के रास्ते भी निकले और कारोबार भी खड़े हुए. हैरान होंगे आप ये जानकर पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिए जाने के बाद यहां लगी दुकानों में रुद्राक्ष भी बिके. बेचने वालों ने तो चमत्कार का मुलम्मा चढ़ाकर कुबेरेश्वर की मिट्टी भी बेच डाली. पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद दुखी होकर कहा कि बाहर से आए लोगों ने कुबेश्वर धाम को कमाई का जरिया बना लिया. और यहां पानी से लेकर मिट्टी तक बेच डाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 8:28 AM IST

कुबरेश्वर धाम में कमाई

भोपाल। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष नहीं मिल पाए तो फिक्र नहीं मिट्टी भी असर दिखा जाएगी. सात दिन की कथा के दौरान इस दावे के साथ कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी भी बेच दी गई. बाकायदा पैक की हुई मिट्टी कुबेरेश्वर धाम से बेची गई. गुजराती भाषा में इस पैक के पीछे हिस्से में पूरी जानकारी भी दी गई कि कैसे कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

धाम से बेची जा रही मिट्टी: पैकेट पर शिवलिंग निर्माण की विधि मंत्र से लेकर विसर्जन तक की पूरी जानकारी दी गई है. और कृपानिकेता नाम से बेची जा रहे मिट्टी के पैकेट पर पंडित प्रदीप मिश्रा की तस्वीर भी लगाई गई है, लेकिन हैरत की बात ये कि खुद प्रदीप मिश्रा को कुबेरेश्वर धाम से बेची जा रही मिट्टी की जानकारी कथा के आखिरी दिनों में लगी. बताया जाता है कि जैसी जरुरत उस हिसाब से मिट्टी के दाम तय कर दिए जाते थे. सात सौ आठ सौ रुपए पैकेट तक की कीमत में ये मिट्टी बेची गई है.

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra
धाम से बेची जा रही मिट्टी

कुबेरेश्वर धाम में कमाई नहीं चलेगी: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कुबेरेश्वर धाम आस्था और श्रध्दा का केन्द्र है. यहां समिति की ओर से देश भर से आ रहे हर श्रधअदालु का ध्यान रखा गया. उनके खाने पीने का बंदोबस्त था. बावजूद इसके बाहर से आए लोगों ने इस जगह भी अपनी कमाई के रास्ते ढूंढ लिए. बेचारे लोग जो अपनी मनोकामना लेकर धाम में आए दूसरे शहर में उनकी मजबूरी का फायदा उठाया. दस रुपए की पानी की बोतल सौ रुपए में बेची गई. ये जानकर दुख हुआ और तो और बाहर के राज्यों से आए लोगों ने मिट्टी तक नहीं छोड़ी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने मिट्टी का पैकेट दिखाते हुए कहा कि ये देखिए कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी भी बेची जा रही है.

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra
कुबेरेश्वर धाम में मिट्टी के बिक्रेता

उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास! कुबेरेश्वर धाम में कैसे हो गया कैंसर का ईलाज.? देखें ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट

वितरण बंद रुद्राक्ष की बिक्री चालू: कुबेरेश्वर धाम का सबसे बड़ा आकर्षण यहां से दिए जाने वाले रुद्राक्ष थे. हालाकि भीड़ को देखते हुए रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया. लेकिन यहीं लगे बाजार में इसे मौके की तरह लिया गया. कुबेरेश्वर धाम में कई दुकानो पर रुद्राक्ष बेचे जा रहे थे. इस दावे के साथ कि इन्हें बस अभिमंत्रित करने की देर हैं ये रुद्राक्ष आपका जीवन बदल देंगे. कई जगह तो नेपाल की गंडकी नदी के दुर्लभ रुद्राक्ष के नाम से रुद्राक्ष बेचे जा रहे थे.

कुबरेश्वर धाम में कमाई

भोपाल। कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष नहीं मिल पाए तो फिक्र नहीं मिट्टी भी असर दिखा जाएगी. सात दिन की कथा के दौरान इस दावे के साथ कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी भी बेच दी गई. बाकायदा पैक की हुई मिट्टी कुबेरेश्वर धाम से बेची गई. गुजराती भाषा में इस पैक के पीछे हिस्से में पूरी जानकारी भी दी गई कि कैसे कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग बनाकर महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है.

धाम से बेची जा रही मिट्टी: पैकेट पर शिवलिंग निर्माण की विधि मंत्र से लेकर विसर्जन तक की पूरी जानकारी दी गई है. और कृपानिकेता नाम से बेची जा रहे मिट्टी के पैकेट पर पंडित प्रदीप मिश्रा की तस्वीर भी लगाई गई है, लेकिन हैरत की बात ये कि खुद प्रदीप मिश्रा को कुबेरेश्वर धाम से बेची जा रही मिट्टी की जानकारी कथा के आखिरी दिनों में लगी. बताया जाता है कि जैसी जरुरत उस हिसाब से मिट्टी के दाम तय कर दिए जाते थे. सात सौ आठ सौ रुपए पैकेट तक की कीमत में ये मिट्टी बेची गई है.

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra
धाम से बेची जा रही मिट्टी

कुबेरेश्वर धाम में कमाई नहीं चलेगी: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कुबेरेश्वर धाम आस्था और श्रध्दा का केन्द्र है. यहां समिति की ओर से देश भर से आ रहे हर श्रधअदालु का ध्यान रखा गया. उनके खाने पीने का बंदोबस्त था. बावजूद इसके बाहर से आए लोगों ने इस जगह भी अपनी कमाई के रास्ते ढूंढ लिए. बेचारे लोग जो अपनी मनोकामना लेकर धाम में आए दूसरे शहर में उनकी मजबूरी का फायदा उठाया. दस रुपए की पानी की बोतल सौ रुपए में बेची गई. ये जानकर दुख हुआ और तो और बाहर के राज्यों से आए लोगों ने मिट्टी तक नहीं छोड़ी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने मिट्टी का पैकेट दिखाते हुए कहा कि ये देखिए कुबेरेश्वर धाम की मिट्टी भी बेची जा रही है.

Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra
कुबेरेश्वर धाम में मिट्टी के बिक्रेता

उम्मीद से बंधी आस्था या अंधविश्वास! कुबेरेश्वर धाम में कैसे हो गया कैंसर का ईलाज.? देखें ईटीवी भारत की ग्राउण्ड रिपोर्ट

वितरण बंद रुद्राक्ष की बिक्री चालू: कुबेरेश्वर धाम का सबसे बड़ा आकर्षण यहां से दिए जाने वाले रुद्राक्ष थे. हालाकि भीड़ को देखते हुए रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया. लेकिन यहीं लगे बाजार में इसे मौके की तरह लिया गया. कुबेरेश्वर धाम में कई दुकानो पर रुद्राक्ष बेचे जा रहे थे. इस दावे के साथ कि इन्हें बस अभिमंत्रित करने की देर हैं ये रुद्राक्ष आपका जीवन बदल देंगे. कई जगह तो नेपाल की गंडकी नदी के दुर्लभ रुद्राक्ष के नाम से रुद्राक्ष बेचे जा रहे थे.

Last Updated : Feb 23, 2023, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.