दुशान्बे : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar ) ने मंगलवार को अफगानिस्तान के अपने समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमर (Afghan counterpart Mohammad Haneef Atmar) से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे में मुलाकात की और इस दौरान अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की.
जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद् और अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की बैठकों में भाग लेने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर दुशान्बे पहुंचे.
जयशंकर ने ट्वीट किया, ' मेरे दुशान्बे दौरे की शुरुआत अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर से मुलाकात के साथ हुई. हालिया घटनाक्रम को लेकर उनकी अद्यतन जानकारी को सराहा. अफगानिस्तान पर एससीओ संपर्क समूह की कल होने वाली बैठक को लेकर उत्साहित हूं.'
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : विधानसभा की समितियों से भाजपा विधायकों का इस्तीफा
गौरतलब है कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है, जब तालिबानी लड़ाके अफगानिस्तान के अधिकतर इलाकों को तेजी से अपने नियंत्रण में ले रहे हैं, जिसने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.
भारत ने अफगान बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई के मद्देनजर कंधार स्थित अपने वाणिज्य दूतावास से लगभग 50 राजनयिकों एवं सुरक्षा कर्मियों को एक सैन्य विमान के जरिए निकाला है.
(पीटीआई भाषा)