नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने सोमवार को सख्त जवाब देते हुए कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे साझेदार देशों को खालिस्तानियों को जगह न देने की चेतावनी दी. उनका यह बयान तब सामने आने जब कनाडा में खालिस्तानी धमकी वाले पोस्टरों में भारतीय राजनयिकों के नाम थे. जयशंकर ने कहा कि भारत ने खालिस्तानी पोस्टरों में भारतीय राजनयिक की तस्वीरों का मुद्दा कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया था. उन्होंने यह टिप्पणी आज भाजपा के एक जनसंपर्क अभियान के दौरान की.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अपने साथी देशों से अनुरोध किया है कि जहां कभी-कभी खालिस्तानी गतिविधियां होती हैं, वे खालिस्तानियों को जगह न दें. क्योंकि वे (खालिस्तानी) कट्टरपंथी हैं, अतिवादी सोच न तो हमारे लिए अच्छी है, न उनके लिए और न ही हमारे संबंधों के लिए.
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार पहले से ही कनाडा जैसे साझेदार देशों के संपर्क में है और उनसे खालिस्तानी समूहों को जगह नहीं देने का अनुरोध किया है. जयशंकर ने कहा, ''मेरा मानना है कि यह पोस्टर एक दिन पहले जारी किया गया था और इसे पहले ही उचित माध्यम से संबंधित देश के समक्ष उठाया जा चुका है.''
सूत्रों के अनुसार, कनाडा में एक खालिस्तान समर्थक पोस्टर सामने आया, जिसमें कनाडा में भारतीय दूत, उच्चायुक्त संजय वर्मा और टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव की तस्वीरें और नाम थे, जिसमें दावा किया गया था कि खालिस्तानी हरदीप निज्जर की हत्या के लिए भारत जिम्मेदार है.
हालाँकि, भारत में सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब की पार्किंग में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: