ETV Bharat / bharat

अमेरिका मानता है कि अफगानिस्तान पर बातचीत में भारत अहम हिस्सा है: जयशंकर - EAM Jaishankar hold talks with US def Sec Lyod Austin

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने कोविड -19 संकट से निपटने में सराहनीय कार्य के लिए अमेरिकी सेना की सराहना की.

जयशंकर
जयशंकर
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:25 PM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस दौरान साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किये. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस बारे में बताया.

नेताओं ने रणनीतिक और रक्षा साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने कोविड -19 संकट से निपटने में सराहनीय कार्य के लिए अमेरिकी सेना की सराहना की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि जब अफगानिस्तान के भविष्य पर चर्चा की बात आती है तो भारत इस बातचीत का अहम हिस्सा है.

जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के साथ बैठक के दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई.

अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा

विदेश मंत्री ने कहा, 'रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री के साथ बैठक में अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा क्योंकि यह एक अहम मुद्दा है.'

उन्होंने कहा,'एक बार वहां से अमेरिकी सैनिक चले जाएं फिर जो संभावित परिदृश्य है उससे हमें यकीनन सरोकार है, उससे अफगानिस्तान को भी सरोकार है, अमेरिका के लिए भी वह मायने रखता है और क्षेत्रीय स्तर पर भी उसका व्यापक असर होगा.'

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल माह में घोषणा की थी कि इस वर्ष 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सारे सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे और इसी के साथ देश का सबसे लंबे समय तक चला युद्ध समाप्त हो जाएगा.

यहां भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि प्रत्येक बैठक में अफगानिस्तान पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मुद्दा था कि भारत की भूमिका क्या है? मेरा मतलब है कि भारत का हित है, भारत का प्रभाव है, भारत का वहां इतिहास है. हम क्षेत्र के एक देश हैं. हम अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं.'

जयशंकर ने कहा, 'तो अमेरिका में और कई देशों में साफ तौर पर ऐसा मानना है कि जब आप अफगानिस्तान के भविष्य पर चर्चा करते हो तो भारत उस बातचीत का जरूरी हिस्सा है.'

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'इस बात पर चर्चा हुई कि क्या हो सकता है, क्या होना चाहिए,क्या नहीं होना चाहिए.'

पांच दिवसीय यात्रा पर हैं जयशंकर

विदेश मंत्री संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं और राष्ट्रपति बाइडेन के सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली कैबिनेट स्तर की अमेरिका यात्रा थी.

इससे पहले, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की और यूएनएससी में भारत के दृष्टिकोण पर विचार किया. जयशंकर की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत कोरोनो वायरस की घातक लहर से जूझ रहा है. देश टीकों की कमी से जूझ रहा है, जीवनदायी ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सहायता की दरकार है.

विदेश मंत्री से भी की मुलाकात

इससे पहले, जयशंकर ने शुक्रवार दोपहर वाशिंगटन डीसी (11:30 बजे IST) में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा की और दोनों नेताओं ने एक मजबूत रिश्ते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

बैठक शुरू होने से पहले ब्रीफिंग करते हुए ब्लिंकन ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण, मजबूत थी और उनके पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था.

पढ़ें- जयशंकर, ऑस्टिन ने साझा प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश हमारे समय की कई सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों पर एक साथ काम कर रहे थे और उल्लेख किया कि देश COVID-19 और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. ब्लिंकन ने द्विपक्षीय साझेदारी, साझेदारी पर भी प्रकाश डाला.

(इनपुट-भाषा)

वाशिंगटन/नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस दौरान साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की तथा कई क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर विचार साझा किये. अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस बारे में बताया.

नेताओं ने रणनीतिक और रक्षा साझेदारी के सभी पहलुओं पर चर्चा की. विदेश मंत्री ने कोविड -19 संकट से निपटने में सराहनीय कार्य के लिए अमेरिकी सेना की सराहना की.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि जब अफगानिस्तान के भविष्य पर चर्चा की बात आती है तो भारत इस बातचीत का अहम हिस्सा है.

जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान के साथ बैठक के दौरान अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई.

अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा

विदेश मंत्री ने कहा, 'रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री के साथ बैठक में अफगानिस्तान का मुद्दा भी उठा क्योंकि यह एक अहम मुद्दा है.'

उन्होंने कहा,'एक बार वहां से अमेरिकी सैनिक चले जाएं फिर जो संभावित परिदृश्य है उससे हमें यकीनन सरोकार है, उससे अफगानिस्तान को भी सरोकार है, अमेरिका के लिए भी वह मायने रखता है और क्षेत्रीय स्तर पर भी उसका व्यापक असर होगा.'

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल माह में घोषणा की थी कि इस वर्ष 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से सारे सैनिक वापस बुला लिए जाएंगे और इसी के साथ देश का सबसे लंबे समय तक चला युद्ध समाप्त हो जाएगा.

यहां भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि प्रत्येक बैठक में अफगानिस्तान पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मुद्दा था कि भारत की भूमिका क्या है? मेरा मतलब है कि भारत का हित है, भारत का प्रभाव है, भारत का वहां इतिहास है. हम क्षेत्र के एक देश हैं. हम अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं.'

जयशंकर ने कहा, 'तो अमेरिका में और कई देशों में साफ तौर पर ऐसा मानना है कि जब आप अफगानिस्तान के भविष्य पर चर्चा करते हो तो भारत उस बातचीत का जरूरी हिस्सा है.'

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'इस बात पर चर्चा हुई कि क्या हो सकता है, क्या होना चाहिए,क्या नहीं होना चाहिए.'

पांच दिवसीय यात्रा पर हैं जयशंकर

विदेश मंत्री संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं और राष्ट्रपति बाइडेन के सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली कैबिनेट स्तर की अमेरिका यात्रा थी.

इससे पहले, उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की और यूएनएससी में भारत के दृष्टिकोण पर विचार किया. जयशंकर की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब भारत कोरोनो वायरस की घातक लहर से जूझ रहा है. देश टीकों की कमी से जूझ रहा है, जीवनदायी ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सहायता की दरकार है.

विदेश मंत्री से भी की मुलाकात

इससे पहले, जयशंकर ने शुक्रवार दोपहर वाशिंगटन डीसी (11:30 बजे IST) में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा की और दोनों नेताओं ने एक मजबूत रिश्ते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

बैठक शुरू होने से पहले ब्रीफिंग करते हुए ब्लिंकन ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी महत्वपूर्ण, मजबूत थी और उनके पास चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था.

पढ़ें- जयशंकर, ऑस्टिन ने साझा प्राथमिकताओं, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा की

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश हमारे समय की कई सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों पर एक साथ काम कर रहे थे और उल्लेख किया कि देश COVID-19 और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. ब्लिंकन ने द्विपक्षीय साझेदारी, साझेदारी पर भी प्रकाश डाला.

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.