काहिरा : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने रविवार को यहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी (Egyptian President Abdel Fattah El Sisi) से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक अभिवादन किया. मिस्र के अपने समकक्ष समेह शौकरी के निमंत्रण पर पहली बार मिस्र की यात्रा पर आए जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी का एक निजी पत्र भी सौंपा.
मुलाकात के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक अभिवादन किया और निजी पत्र भी सौंपा.' मुलाकात के दौरान जयशंकर ने मिस्र-भारत संबंधों के विभिन्न आयामों को और आगे बढ़ाने में सीसी के मार्गदर्शन की सराहना की और उन्हें विदेश मंत्री शौकरी के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी.
जयशंकर ने ट्वीट किया, 'भारत और मिस्र स्वतंत्र विचारधारा वाले राष्ट्रों के रूप में वैश्विक विमर्श कायम करने में योगदान देते हैं, और शांति, प्रगति व विकास को बढ़ावा देते हैं.'
ये भी पढ़ें - जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री के साथ यूक्रेन संघर्ष, हिंद-प्रशांत पर चर्चा की
(पीटीआई-भाषा)