नई दिल्ली : भारत और ग्रीस के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार देर शाम भारत पहुंचे. बुधवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर और डेंडियास (Nikos Dendias) के बीच मुलाकात हुई. दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ग्रीस के FM @NikosDendias के साथ गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण चर्चा. सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर हस्ताक्षर की घोषणा. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) की सदस्यता के लिए ग्रीस के समर्थन का स्वागत.'
-
A warm and friendly discussion with FM @NikosDendias of Greece.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Signed Declaration of Intent on Migration and Mobility and Cultural and Educational Exchange Programme.
Welcomed Greece’s ratification of its membership of the International Solar Alliance. pic.twitter.com/MiwIb3mguI
">A warm and friendly discussion with FM @NikosDendias of Greece.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 23, 2022
Signed Declaration of Intent on Migration and Mobility and Cultural and Educational Exchange Programme.
Welcomed Greece’s ratification of its membership of the International Solar Alliance. pic.twitter.com/MiwIb3mguIA warm and friendly discussion with FM @NikosDendias of Greece.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 23, 2022
Signed Declaration of Intent on Migration and Mobility and Cultural and Educational Exchange Programme.
Welcomed Greece’s ratification of its membership of the International Solar Alliance. pic.twitter.com/MiwIb3mguI
यह निकोस डेंडियास की पहली भारत यात्रा है. विदेश मंत्री जयशंकर 26 जून, 2021 को एथेंस गए थे, जिस दौरान उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था. भारत और ग्रीस के बीच लंंबे समय से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.
दोनों नेताओं ने समुद्री अंतरराष्ट्रीय कानून, यूक्रेन के घटनाक्रम, भारत-प्रशांत क्षेत्र, पूर्वी भूमध्यसागरीय और अंतरराष्ट्रीय हित के अन्य मुद्दों सहित अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भी चर्चा की. ग्रीस के विदेश मंत्री भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे.
ग्रीस के विदेश मंत्री की यात्रा पिछले वर्ष जून में विदेश मंत्री की एथेंस यात्रा के बाद हुई है. यात्राओं का यह आदान-प्रदान भारत और ग्रीस के बीच बहुआयामी संबंधों को और और मजबूत करेगा.
पढ़ें- रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है ग्रीस के विदेश मंत्री का दौरा : पूर्व राजदूत