नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव इस बार कई मायनों में अहम माने जा रहे थे. रविवार सुबह 8:00 बजे दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के कड़े इंतज़ामों के बीच पूसा आईटीआई स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम खोलने के साथ मतों की गिनती शुरू हुई. कुल 17 राउंड की काउंटिंग होनी थी. जिसमें पहले राउंड की काउंटिंग होने और पहला समीकरण सामने आने में थोड़ा समय लगा. लेकिन उसके बाद मतगणना तेजी से की गई.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड में काउंटिंग की शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक अपनी बढ़त बनाते हुए नजर आए. पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को कुल 2828 वोट मिले. जबकि बीजेपी को 1490 वोट ही मिले. दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच में फासला और बढ़ गया. आप प्रत्याशी बीजेपी से 2257 वोट आगे हाे गये. यही सिलसिला तीसरे राउंड में भी देखने को मिला. हालांकि तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को आप के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक से 145 वोट अधिक मिले थे, लेकिन इसके बावजूद राजेश भाटिया दुर्गेश पाठक को पीछे नहीं छोड़ पाए. तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक 2112 वोट की बढ़त बनाए थे.
चौथे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी ने आप की बढ़त को थोड़ा कम जरूर कराया, लेकिन इसके बाद भी आम आदमी पार्टी लगभग 1300 वोट से आगे थी. पांचवे राउंड की काउंटिंग समाप्त हो जाने के बाद जहां आम आदमी पार्टी ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया था. बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को टक्कर देते हुए 10 हजार का आंकड़ा पार किया था, लेकिन अभी भी आम आदमी पार्टी बीजेपी से 847 वोटाें से आगे थी. छठे राउंड की काउंटिंग पूरा हो जाने के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी से 2978 वोटों से पिछड़ती हुई नजर आई. सातवें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी और आप के बीच में फासला बढ़कर 5024 हो गया. आठवें राउंड की गिनती के बाद यह साफ हो गया था कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर बीजेपी को हराने जा रही है. आठवे राउंड तक आम आदमी पार्टी ने 7236 वोटों के बड़े मार्जन लीड हासिल कर ली थी.
इसे भी पढ़ेंः राजेन्द्र नगर में 'आप' की जीत की हुई हैट्रिक, पढ़ें दुर्गेश पाठक ने क्या कहा
नौवें राउंड में आम आदमी पार्टी की बढ़त 10 हजार को पार कर गई. मतगणना के 11वें और 12वें राउंड में भी नतीजे आम आदमी के पक्ष में रहे. दुर्गेश पाठक ने 12 राउंड के बाद ना सिर्फ 30,000 मतों के आंकड़े को पार कर लिया था बल्कि उनकी बढ़त कुल 10,416 की हो गई थी. 14 राउंड में बीजेपी मुकाबले से बाहर हो गयी थी. साथ ही दुर्गेश पाठक ने 35,000 का भी आंकड़ा पार कर लिया. राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में 17 राउंड की मतगणना और पोस्टल बैलट की गिनती के बाद जो नतीजे सामने आए उसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 11468 वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली है.
इसे भी पढ़ेंः आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते
दुर्गेश पाठक को कुल 40319 वोट मिले हैं. जिसमें 79 पोस्टल बैलट वोट शामिल है. जो कुल पड़े 72060 वोट का 55.78 फ़ीसदी हिस्सा है. उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को कुल 28851 वोट मिले. जिसमें 123 पोस्टल बैलट के वोट हैं. इस बार के उपचुनाव में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दलों में से एक कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा है. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेमलता को महज 2014 वोट ही मिले हैं जो कि कुल पड़े वोट का 2.79 फीसदी है.